Aahana Kumra: फैन की इस हरकत पर भड़कीं एक्ट्रेस, भरी सभा में जमकर लगाई फटकार
अहाना कुमरा (Aahana Kumra) हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी को पोज देते वक्त एक फैन ने उनके साथ ऐसी हरकत कर दी जिससे आगबबूला होकर उन्होंने तुरंत फैन को फटकार लगा दी. एक्ट्रेस का .े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'इनसाइड एज' और 'रंगबाज' जैसी फिल्मों के लिए पहचान रखने वाली अभिनेत्री अहाना कुमरा (Aahana Kumra) हाल ही में एक फैन के टच किए जाने पर अपना आपा खो बैठी. इस दौरान एक्ट्रेस ने फैन को जमकर डाॉट लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फैन को पड़ी एक्ट्रेस की डांट
दरअसल अहाना बीते दिनों एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान वह रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज दे रही थी कि तभी एक शख्स उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लए उनके पास पहुंचा. अहाना भी बहुत ही प्यार से फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगती है, लेकिन फैन की एक हरकत एक्ट्रेस को पसंद नहीं आती है और वह उसे डांटने लगती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि अहाना के साथ फोटो खिंचवाने पहुंचा शख्स पोज देते वक्त बिना एक्ट्रेस को पूछे पीछे से टच कर देता है. शख्स की इस हरकत की वजह से वह काफी गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, ‘मुझे हाथ मत लगाओ..' ये कहकर अहाना वहां से निकल जाती है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे नेटिजंस
एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘उसको थप्पड़ मारना चाहिए..’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘किसी भी सेलेब्स के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. ये बहुत गलत है.’
अहाना कुमरा का वर्कफ्रंट
अहाना कुमरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार फैसल हाशमी की 'कैंसर' में शारिब हाशमी के साथ दिखाई देंगी. वहीं उन्हें आखिरी बार 'सलाम वेंकी' में देखा गया था जिसमें एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा भी थे.
इसे भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता का हुआ एक्सीडेंट, मौके पर हुई मौत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.