नई दिल्ली: Sonam Kapoor: सोनम कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. सोनम ने साल 2007 में 'सावंरिया' फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. आनंद अहूजा संग शादी के 5 साल बाद पिछली साल सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया था. मां बनने के बाद सोनम कपूर का वजन काफी हद तक बढ़ गया था. अब अपनी फिटनेस को मेंटेन करते हुए एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कई हद तक वजन कम कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनम कपूर ने फैंस के साथ शेयर की वेट लॉस जर्नी 


बेटे वायु को जन्म देने के बाद सोनम कपूर की फिटनेस बेहद ओवर वेट हो गईं. वजन को लेकर सोनम ने अपनी प्रोपर देखभाल के जरिए काफी हद तक कम किया है. इस मामले की ताजा जानकारी अनिल कपूर की बेटी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट स्टोरी को शेयर किया है, जिसमें उनका एक वीडियो मौजूद है. इस वीडियो में सोनम कपूर अपना कर्वी और फिट फिगर दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में अदाकारा ने लिखा है- ''क्या बात है 20 किलो कम कर लिया है, 6 किलो कम करना अभी बाकी है.'


सोनम ने इस तरह किया नए साल की स्वागत


जहां बी-टाउन के बाकि सितारे नए सालका जश्न मना रहे थे वहीं एक्ट्रेस अपने परिवार को लेकर परेशान थीं. दरअसल एक्ट्रेस ने नए साल के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था जो खूब वायरल भी हुआ था. सोनम ने कैप्शन में लिखा था कि 'बीता हुआ साल बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. हमने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि अब हम पेरेंट्स बन चुके हैं. मां बनना जहां कई खुशियां लाता है वहीं कितने ही अनजाने डर से भी आपका सामना करवाता है. सोनम ने पोस्ट में आगे लिखा, 'फिर मेरे पति काफी बीमार हो गए. डॉक्टरों को पता नहीं चल रहा था कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. वो 3 महीने मेरे लिए नर्क जैसे थे, लेकिन भगवान की कृपा और डॉक्टर सरीन की मेहनत रंग लाई. आनंद अब बिल्कुल ठीक हैं.'


कम फिल्मों में दिख रही हैं सोनम


सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो लंबे समय से वह कम ही प्रोजेक्ट्स में आ रही हैं. शादी के बाद से ही वह चुनिंदा फिल्मों के लिए साइन कर रही हैं. वहीं, बेटे वायु के जन्म के बाद तो उन्होंने काम से ब्रेक लिया. हालांकि, अब एक बार फिर से सोनम फिल्मों में कमबैक के लिए तैयार हैं. पिछली बार उन्हें 2023 में ही रिलीज हुई ओटीटी फिल्म 'ब्लाइंड' में देखा गया था.


ये भी पढ़ें- Do Aur Do Pyaar: विद्या बालन ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान, प्रतिक गांधी और इलियाना डीक्रूज के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप