Bday Special: लड़की से दोस्ती रणजीत को पड़ी थी महंगी, एयरफोर्स से निकाल किया था बाहर
Ranjeet Birthday: अमृतसर में पैदा होने वाले गोपाल बेदी यानी मशहूर अभिनेता रणजीत ने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी फिल्मों में आएंगे. कभी फिल्म न देखने वाले और चकाचौंध से दूर रहने वाले रणजीत की फिल्मों में एंट्री बायचांस हुई.
नई दिल्ली: रणजीत (Ranjeet Happy Birthday) के नाम से मशहूर एक्टर जो बॉलीवुड के 'सुपर विलेन' के रूप में जाने जाते हैं, जिनका स्क्रीन पर दिखना यानी एक्ट्रेस की इज्जत पर खतरा माना जाता था. आज इसी मशहूर विलेन का जन्मदिन है. भले ही इनका असली नाम गोपाल बेदी है, लेकिन लोगों के लिए ये रणजीत हैं. रणजीत अमृतसर में पैदा हुए, दिल्ली में इनकी परवरिश हुई और बंबई में अपनी पहचान बनाई. उनका फिल्मों में आना ही सारा किस्मत का खेल था.
इंचार्ज की बेटी से थी दोस्ती
रणजीत पहले एयरफोर्स में फ्लाइंग डिपार्टमेंट में हुआ करते थे लेकिन किन्हीं खास वजह से उन्हें एयरफोर्स से निकाल दिया गया. बता दें कि इंडियन एयरफोर्स में रणजीत जब ट्रेनिंग पीरियड में थे तब वहां के ट्रेनिंग इंचार्ज से उनकी बहस हो गई. ट्रेनिंग इंचार्ज ने रणजीत को उनके बुरे बर्ताव की वजह से एयरफोर्स से निकलवा दिया, लेकिन हकीकत रणजीत ने एक इंटरव्यू में बयां की.
रणजीत ने बताई असल वजह
एयरफोर्स के दिनों की बात करते हुए रणजीत कहते हैं कि ट्रेनिंग के दौरान इंचार्ज की बेटी से उनकी दोस्ती हो गई थी. जब ट्रेनिंग इंचार्ज को इसकी खबर लगी तो वो बार-बार रणजीत को उनका करियर खराब करने की धमकी देने लगा. उस दौरान रणजीत कोयंबटूर में ट्रेनिंग कर रहे थे. ट्रेनिंग के 4-5 महीनों के बाद ही उन्हें एयरफोर्स से फायर कर दिया गया. इसके बाद उनकी किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई.
किस्मत लाई फिल्मों में
रणजीत को पहला ब्रेक एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक की मदद से मिला. पहली फिल्म तो नहीं बनी लेकिन उनकी मदद से सुनीत दत्त से पहचान हो गई. फिर क्या सुनीत दत्त के साथ 'रेशमा और शेरा' में काम किया. सुनीत दत्त ने ही इनका नाम गोपाल बेदी से बदलकर रणजीत किया. पहली बार विलेन का तमगा इन्हें फिल्म 'शर्मीली' से मिला. इसके बाद रणजीत अपने करियर में नए मुकाम छूते गए और आज किसी की इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है.
ये भी पढ़ें: An Action Hero Trailer Out: आयुष्मान खुराना के बुरे दिन शुरू, 'भड़के फैंस ने की बायकॉट की मांग'!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.