नई दिल्ली:Cannes film festival 2024: कान फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक सितारें शामिल हो रहे हैं. इस बार इवेंट में भारतीयों का दबदबा देखने को मिल रहा है. इस बीच कोलकाता की रहने वाली अनूसया इस प्रतिष्‍ठ‍ित फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं. उन्‍हें यह अवॉर्ड फिल्‍म 'शेमलेस' के लिए मिला है, जिसे बुल्‍गारिया के फिल्‍ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्‍ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता?


कोलकाता की रहने वालीं अनसूया सबसे पहले तब चर्चा में आई जब उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' के सेट को डिजाइन किया था. उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर और अब एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय मूल का फिल्म मंथन को भी कान फेस्टिवल में स्क्रिन किया गया था. अनूसया की जीत का जश्न मनाते हुए कई बड़े सेलब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. 


पत्रकार बनना चाहती थीं एक्ट्रेस


अनसूया सेनगुप्ता ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जहां से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की ड्रिगी ली है. आज भले ही अनसूया अपने अभिनय का लोहा दुनिया के सामने मनवा चुकी हैं और रातों-रात पूरी दुनिया में छा गई हैं, लेकिन वह एक पत्रकार बनना चाहती थीं. 


मेकर से पूछा था ये सवाल


अनसूया सेनगुप्ता ने बताया कि उन्हें काफी कुछ किस्मत से मिल गया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पास जून 2020 में डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव का एक मैसेज आया था. वो अपनी फिल्म 'द शेमलेस' में लीड रोल के लिए उनका ऑडिशन लेने की बात कर रहे थे. इस पर मैंने पूछा था कि 'क्यों'. आप मुझे कास्ट क्यों करना चाहते हैं? हालांकि, बाद में जब उन्होंने अपना ऑडिशन भेजा तो उन्हें कास्ट कर लिया गया था.


ये भी पढ़ें- Dilip Joshi Birthday: सलमान खान के नौकर का किरदार निभाकर फिल्मी करियर किया था शुरू, आज टीवी के बादशाह हैं दिलीप जोशी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप