नई दिल्ली:Dilip Joshi Birthday: सालों से कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा है दिलीप जोशी. इस शो को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं और इसकी टीआरपी टॉप 20 में रहती है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल गढ़ा का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी उम्र के इस पड़ाव पर भी लोगों को खूब हंसा रहे हैं. उनकी कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आती है.
कभी ट्रैवेल एजेंसी के को-ओनर थे दिलीप जोशी
26 मई 1968 को गुजराती परिवार में जन्में दिलीप जोशी को बीसीए के दौरान इंडियन नेशनल थिएटर में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. साल 1985 से लेकर साल 1990 तक दिलीप जोशी एक ट्रैवेल एजेंसी के को-ओनर भी रह चुके हैं. दिलीप जोशी ने जयमाला से शादी की है, जिनसे उन्हें दो बच्चे नीयति और रित्विक जोशी हैं.
दिलीप जोशी ने की जीतोड़ कोशिश
एक्टिंग का शौक दिलीप जोशी को बचपन से था, लेकिन सही मौका ना मिलने के कारण एक्टक ने ट्रैवेल एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था. दिलीप को उसी दौरान सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया (1989) आफर हुई, जिसमें उन्होंने रामू नाम के नौकर का रोल प्ले किया था. इसके बाद वे कई गुजराती ड्रामा में दिखे
इन फिल्मों और शोज में किया काम
फिल्मों की बात करें तो दिलीप जोशी ने 'हम आपके हैं कौन', 'दिल है तुम्हारा', 'वन टू का 4', 'खिलाड़ी 420', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी फिल्में की हैं. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और
'हम सब बराती', 'शुभ मंगल सावधान', 'कभी ये कभी वो', 'दो और दो पांच', 'क्या बात है', 'एफआईआर', 'हम सब एक हैं' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे टीवी सीरियल किए. 50 रुपए की फीस लेकर करियर शुरू करने वाले दिलीप जोशी की नेटवर्थ 45 से 50 करोड़ के आस-पास है. वह एक एपिसोड के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं.
ये भी पढ़ें- किस कारण Sanjay leela bhansal ने ऋचा चड्ढा को सेट पर लगा दी थी डांट? रोते हुए की थी एक्ट्रेस ने शूटिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप