LSD 2: `एलएसडी 2` पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
LSD 2: बॉलीवुड में अब तक एक समय में जानें कितनी ही बोल्ड फिल्में बनाई गई होंगी. इसी कड़ी में एक और फिल्म एलएसडी 2 का नाम शामिल होने वाला है. एलएसडी 2 का टीजर रिलीज हो चुका है. लेकिन सेंसर बोर्ड की कैंची फिल्म के कई सीन पर चल गई.
नई दिल्ली:LSD 2: लव सेक्स और धोखा के पहले इंस्टॉलमेंट ने सच में एक अलग तरह का और बेहद अनोखा कंटेंट था. थोड़ा हटके अंदाज में, यह फिल्म डेयरिंग और एक्साइटमेंट का मिक्सचर थी, जिसके लिए फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिली थीं. ऐसे में अब फिल्म मेकर्स फिल्म के दूसरे जबरदस्त इंस्टॉलमेंट यानी लव सेक्स और धोखा 2 के साथ तैयार हैं, लेकिन वह फिलहाल सेंसर बोर्ड में फंस गई है.
सेंसर बोर्ड ने लगाए कट्स
लव सेक्स और धोखा 2 को सेंसर बोर्ड में सबमिट किया गया है. फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट्स किए हैं. ये एक आम बात है जो लव सेक्स और धोखा के समय भी हुआ था, जो अपने बोल्ड और एक्सप्लिकिट कंटेंट की वजह से कुछ सीन कट के साथ रिलीज हुई थी."
टीजर ने जीता लोगों का दिल
हाल ही में मार्क्स ने लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर जारी किया जो दर्शकों को चौंकाने में कामयाब रहा. लव सेक्स और धोखा 2 का पहला डोज दर्शकों के लिए एक फ्रेश और बोल्ड कहानी की झलक देता है. इतना ही नहीं मेकर्स ने लव सेक्स और धोखा 2 का पहला डोज जारी करने से पहले एक डिस्क्लेमर भी जारी किया था, जसीमें प्रोड्यूसर एकता आर कपूर, और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने साफ लफ्जों में कहा था कि फिल्म में सेंसिटिव और शॉकिंग कंटेंट हैं और इसे पर्सनल कंसीडरेशन पर देखना चाहिए.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बालाजी मोशन पिक्चर्स, जो बालाजी टेलीफिल्म्स का एक डिवीजन है, और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है. "लव सेक्स और धोखा 2", जो प्रोड्यूस की गई है एकता आर कपूर और शोभा कपूर के द्वारा, उसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी द्वारा किया गया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.