नई दिल्ली:Anupamaa: Anupamaa Show: टीवी का नंबर वन सीरियल अनुपमा में रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. इस बीच शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही में इंस्टा पर लाइव आकर फैंस को एक बड़ी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि अब शो में छोटी अनु का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अस्मि देव सीरियल में नजर नहीं आएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटी अनु का लास्ट दिन


अनुपमा ने कहा कि आज छोटी अनु का शूट का आखिरी दिन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अस्मि की जगह मेकर्स किसी और एक्टर्स के आने का प्लान कर रहे हैं. रूपाली के लाइव में उनके साथ अस्मि भी मौजूद थीं. रूपाली ने कहा- 'आज मेरी लाडली का टेक्निकली आखिरी दिन है काम पर तो सोचा कि आप लोगों से कनेक्ट करुं'.


क्या बोली अनु


एक्ट्रेस ने कहा- 'अस्मि आप सभी फैंस को थैंक्यू बोलना चाहती है! काश जैसे सीरियल में बच्चे जल्दी-जल्दी बड़े हो जाते हैं वैसे ये भी हो जाती'. शो की कहानी की बात करें तो अब सीरियल में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले है.  एक बार फिर वनराज अब अनुपमा के खिलाफ दिखेगा. इधर कपाड़िया हाउस में छोटी अनु को अपनी गलती का एहसास होगा और वह म्मी-पापा से माफी मांगेगी.


निधि शाह की हुई वापसी


वहीं एक बार फिर शो में निधि शाह यानी किंजल की वापसी हो गई है. तोषू और परी के साथ वह शाह निवास वापस आएगी. सभी उसे देखकर काफी हैरान हो जाएंगे. वहीं किंजल बताएगी की उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा था, अब वह ठीक हैं.


ये भी पढ़ें- Daggubati Venkatesh Birthday: इस फील्ड में नाम कमाना चाहते थे दग्गुबाती वेंकटेश, फिर ऐसे रखा फिल्मी दुनिया में कदम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप