सुपरहिट फिल्म के बावजूद कहां नदारद थे दर्शील सफारी? पहली बार करियर पर किया ऐसा खुलासा
`तारे जमीन पर` में ईशान नंदकिशोर अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपने करियर की चुनौतियों का खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने आखिर क्यों आमिर खान से भी मदद नहीं ली.
नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की 'तारे जमीन पर' को सभी को याद होगी. इस फिल्म का नाम सुनते ही लोगों के जहन में ईशान नंदकिशोर अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी (Darsheel Safari) का चेहरा घूमने लगता है. बाल कलाकार के रूप में दर्शील ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती स पर्दे पर उतारा कि हर कोई फैन बन गया. वहीं, इस फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों की आंखें नम कर दी थीं. इस फिल्म के बाद वह जैसे कहीं नदारद हो गए थे. हालांकि,अब दर्शील ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की है.
'हुकस-बुकस' को लेकर चर्चा में हैं दर्शील
26 साल के दर्शील इन दिनों अपनी फिल्म 'हुकस-बुकस' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्हें सचिन तेंदुलकर के फैन का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. इसी बीच उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने करियर में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही दर्शील ने खुलासा किया है कि वह किस वजह से आमिर खान से भी मदद लेने के लिए तैयार नहीं हैं.
थिएटर कर रहे थे दर्शील
दर्शील ने बताया, 'मैंने पहले अपनी पढ़ाई पूरी की और इसके बाद मैंने थिएटर जॉइन करने का फैसला किया. इस दौरान लोगों को ऐसा लगने लगा कि मैंने इंडस्ट्री ही छोड़ दी है, लेकिन लोगो को यह नहीं पता था कि मैं करियर में आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'सच बताऊं तो मेरे लिए यह सब आसान नहीं था.'
कभी शॉर्टकट का नहीं आया ख्याल
दर्शील ने आगे कहा, 'मैं कभी कोई शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. सालों तक थिएटर का हिस्सा बनने के बाद, मैंने फैसला किया कि मैं स्क्रीन पर वापसी करना चाहता हूं. मैंने ऑडिशन देने शुरू किए और सौ से भी ज्यादा ऑडिशन्स दिए, जिसमें मैं कुछ में ही पास हो पाया.'
इसलिए आमिर से नहीं ली मदद
दर्शील ने बताया कि कई लोगों ने उनसे आमिर खान से भी मदद लेने के लिए कहा. एक्टर ने बताया, 'जो लोग यह बोलते थे, वो मुझे संघर्ष करते हुए नहीं देख सकते थे. जब मेरी फिल्म का ट्रेलर आया तब भी लोग मुझसे पूछते थे कि क्या आपने इसे आमिर खान को भेजा? हालांकि, मेरा ऐसा मानना है कि अगर मेरा काम अच्छा होगा तो यह स्वभावित रूप से उनके पास पहुंच ही जाएगा.'
3 नवंबर को रिलीज हुई दर्शील की फिल्म
दर्शील की फिल्म 'हुकस-बुकस' की बात करें तो विनय भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में दर्शील के अलावा अरुण गोविल, गौतम विज और मीर सरवर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Salman Khan की वजह से माधुरी दीक्षित ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्म, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद खोला राज