अन्वी कामदार के बाद इस इन्फ्लुएंसर की सांप काटने से हुई मौत, 2 दिन पहले शेयर की थी आखिरी रील
Social media influencer Deepa Sahu passed away: अन्वी कामदार के बाद अब एक और इन्फ्लुएंसर की मौत की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपा साहू की सांप के काटने से मौत हो गई है.
नई दिल्ली: Social media influencer Deepa Sahu passed away: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ एक के बाद एक अब कई हादसे देखने को मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही अन्वी कामदार जोकी मुंबई बेस्ड ट्रेवल ब्लॉगर थी उनकी रील बनाते समय मौत हो गई थी. अब खबर आ रही है कि राजस्थान की एक इन्फ्लुएंसर दीपा साहू की कोबरा सांप काटने से मौत हो गई है.
गाय का चारा काटने गईं थीं दीपा
सोशल मीडिया पर रील बनाने वालीं दीपा साहू के साथ ये घटना घाट कस्बे में हुई, सुबह करीब 6 बजे जब दीपा अपने घर के पास गायों के लिए चारा काटने के लिए गई थीं. उसी वक्त कोबरा ने उन्हें पैरों में डस लिया. सांप के काटने के बाद दीपा जोर से चिल्लाईं. आवाज सुनकर उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल ले गए. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. कोटा अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने दीपा को मृत घोषित कर दिया.
आखिरी रील पर भावुक हो रहे फॉलोवर्स
दीपा साहू के सोशल मीडिया पर फनी रील्स बनाकर डालती थीं. निधन से 23 घंटे पहले दीपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी, जो कि काफी वायरल हुई थी. दीपा की इस रील पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कॉमेडी से दीपा ने फॉलोवर्स के दिलों में खास जहग बनाई थी.
ये भी पढ़ें- इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं Sushmita Sen, पेरेंट्स ने लगा दी थी रोक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.