इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं Sushmita Sen, पेरेंट्स ने लगा दी थी रोक

Sushmita Sen: सुष्मिता सेन एक्टिंग के साथ साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सुष्मिता ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. हाल ही में उन्होंने खुद से जुड़ा एक किस्सा सुनाया जब उनके पेरेंट्स ने उनपर एक शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 22, 2024, 02:23 PM IST
    • इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं सुष्मिता
    • आर्टिकल के बाद एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने किया था फैसला
इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं Sushmita Sen, पेरेंट्स ने लगा दी थी रोक

नई दिल्ली: Sushmita Sen: सुष्मिता सेन न केवल भारत की पहली मिस यूनिवर्स थीं बल्कि उन्होंने फ्यूचर में इस फिल्ड में आने वाली मॉडल्स के लिए मंच भी तैयार किया है. इसके अलावा उन्होंने दो बेटियों को गोद लेकर सामाजिक मानदंडों को चुनौती दी  और कई महिलाओं को अपना रास्ता बनाने के लिए प्रेरित किया है. ऊंचाई के शिखर पर पहुंचने के बाद भी, सुष्मिता को 90 के दशक में अपनी पसंद के लिए कई तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने 'सेक्स' शब्द का इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी.

शोभा डे के कारण एक्ट्रेस पर लगी थी रोक 

सुष्मित सेन हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शामिल हुईं थीं. पॉडकास्ट में उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभवों के बारे में बात की. ससुष्मिता सेन ने कहा, "उस वक्त सोसायटी आज की तरह ज्यादा खुला हुई नहीं था. ये 'हॉ' जैसा था. सब कुछ इस हद तक 'हॉ' था कि मेरी मां और बाबा को मुझे बैठाकर कहना पड़ा, 'तुम्हारे कंधों पर बहुत कुछ है और तुम जो कह रही हो उस पर थोड़ा लगाम लगाओ. 18 साल की उम्र में इंटरव्यू में 'फिजिकली इंटीमेटेड' शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रही हो? शोभा डे तुम्हारे बारे में बहुत बुरा लिख रही हैं.' मुझे याद है कि उनका नाम खास तौर पर लिया गया था. बंगालियों को अक्लमंद माना जाता है. उनका लिखा इंटेलेक्चुअल आर्टिकल परेशान करने और गॉसिप को बढ़ावा देने वाला था."

'मैं एक आजाद इंसान बनना चाहती थी'

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने बाद में शोभा डे से इस बार में बात की थी. उन्होंने कहा, "मैंने जानबूझकर ये शब्द इसलिए उठाया क्योंकि मैं जो बनना चाहती थी वो 'मिस यूनिवर्स' या 'सबसे खूबसूरत इंसान' नहीं था. मैं एक आजाद इंसान बनना चाहती थी, कोई ऐसा जो वाकई आजाद हो. इस कोशिश में मैं भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थी. यही वो आजादी थी जिसने मुझे ये सब करने दिया. अब जब मैंने ये खिताब जीत लिया था, तो हर कोई उस आजादी पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि बहुत- सी चीजों के लिए बहुत सारी जिम्मेदारी आप पर होती है."

डेटिंग लाइफ पर क्या है कहना

सुष्मिता सेन पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े भी किस्से सुनाए. बातचीत में उनसे डेटिंग लाइफ को लेकर भी सवाल किया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. वह तो दो साल से सिंगल हैं. एक्ट्रेस सेन ने लवलाइफ पर कहा, 'मेरी जिंदगी में कोई भी आदमी नहीं है.  मैं पिछले काफी समय से सिंगल हूं. सही डेट भी बताऊं तो ये साल 2021 की बात है. मैं किसी भी रिलेशनशिप में नहीं हूं. मेरी जिंदगी में बहुत शानदार लोग हैं जो कि मेरे सच्चे दोस्त हैं.'

ये भी पढ़ें- Sushmita Sen ने डेटिंग लाइफ पर खुलकर की बात, एक्स बॉयफ्रेंड के साथ करेंगी पैचअप?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़