वायरल बयान पर Deepak Tijori ने किया पलटवार, बोलें- `बातें तोड़-मरोड़कर पेश की...`
Deepak Tijori: दीपक तिजोरी इन दिनों होनी आगामी फिल्म `टिप्पसी` को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साथ ही एक्टर ने हाल में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान और अमृता सिंह को लेकर कुछ बातें कही थीं जिसको लेकर अब उन्होंने रिएक्शन दिया है.
नई दिल्ली: Deepak Tijori: दीपक तिजोरी इन दिनों अपनी फिल्म टिप्पसी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की थी जिसमें उन्होंने अमृता सिंह को लेकर बयान दिया था मगर अब एक्टर ने एक बार फिर अपने बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर इस्तेमाल किया गया है.
'पहला नशा' से जुड़ा किस्सा
हाल ही में दीपक तिजोरी ने एक बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्म 'पहला नशा' में शाहरुख, सैफ अली खान, सलमान जैसे स्टार्स कैमियो करने वाले थे. उस कैमियो सीन में सभी स्टार्स को एक फिल्म प्रीमियर में भाग लेते दिखाया जाना था. जब सैफ कैमियो शूट के लिए निकल रहे थे उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह ने उन्हें रोका था.
कहा- मेरी बातें तोड़-मरोड़कर पेश की गई हैं
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने कहा की उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. आखिरकार अब उन्होंने अपने उस बयान पर सफाई दी है और कहने का मतलब साफ किया है. दीपक ने कहा, 'मैं कुछ क्लियर करना चाहूंगा. मैंने हाल में जो कहा, उसे गलत तरह से और तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.ल मुझसे पूछा गया था कि मैं फिल्म पहला नशा के प्रीमियर सीन में इतने सारे सितारों को एक साथ कैसे ला पाया था? इस पर मैंने जवाब दिया था, हम सब दोस्त थे. इसलिए हम सब हर संभव एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे.'
दीपिक ने फिर सुनाई अमृता की कही वो बातें
उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद मैंने कहा था, जब सैफ तैयार हो रहे थे तो अमृता ने उनसे पूछा था कि वह कहां जा रहे हैं? जिसपर सैफ ने जवाब दिया था कि वह दीपक की फिल्म में प्रीमियर सीन शूट करने जा रहे हैं. इस पर अमृता ने कहा था- क्या बात है, आपके जेनरेशन के कलाकार काफी अलग हैं. हमने एक-दूसरे को कभी इस तरह से सपोर्ट नहीं किया. आप लोगों की दोस्ती को मानना पड़ेगा'
ये भी पढ़ें- Housefull 5 में हुई इस एक्टर की एंट्री, पिछली फिल्म में मेकर्स से हो चुके हैं रिजेक्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप