नई दिल्ली: आर. माधवन (R Madhvan) की हाल ही में रिलीज हुई 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट" (Rocketry The Nambi Effect) बहुत वाहवाही लूट रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस का अच्छा रिस्पांस मिला है. ऐसे में एक्टर-डायरेक्टर आर. माधवन को लेकर एक बहुत ही खास बात पता चली है. ये बात फिल्म 'गजनी' से जुड़ी है.



'गजनी' में डायरेक्टर की पहली पसंद


'गजनी' फिल्म को ए. आर. मुरुगादास ने डायरेक्ट किया. जब फिल्म की कास्ट को लेकर चर्चा होने लगी तो उन्होंने आर. माधवन को सिलेक्ट किया. फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर जब वो आर. माधवन के पास पहुंचे तो माधवन को स्टोरी के सेकंड हाफ में अपना रोल कुछ समझ नहीं आया. फिल्म की कहानी में उन्हें दम नहीं लगा. फिर क्या आर. माधवन संजय सिंघानिया बनने से मना कर दिया. आर. माधवन ने डायरेक्टर को ये कहते हुआ मना कर दिया कि वो इस किरदार में फिट नहीं बैठ पाएंगे.


आमिर खान की फिल्म में एंट्री


आर. माधवन ने जब इस फिल्म के लिए मना कर दिया तो उसके बाद ये रोल आमिर खान को ऑफर किया गया. आगे की कहानी किसी से छिपी नहीं है. संजय सिंघानिया की कहानी कल्पना की मर्डर मिस्ट्री बेहद इमोशनल थी. फिल्म के गाने से लेकर स्टोरी ने लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया. फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट थी.


शाहरुख खान भी डर गए थे 'गजनी' से


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गजनी' की लोकप्रियता को देखते हुए किंग खान ने अपनी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' को 'गजनी' के रिलीज होने से पहले रिलीज करवा दिया. 'गजनी' के ट्रेलर और आमिर खान की लुक ने बहुत धमाल मचाया था. ऐसे में अनुष्का शर्मा की डेब्यू फिल्म के लिए ये खतरनाक साबित हो सकता था. 


बात करें आर. माधवन की तो हाल ही में उनकी 'साला खड़ूस' जैसी आउट ऑफ द बॉक्स फिल्मों पर दर्शकों ने बहुत प्यार लुटाया है. उनकी एंग्री इमोशनल मैन की लुक को लोग बेहद पसंद करते हैं.



ये भी पढ़ें: रजनीकांत ने की एक और मिसाल पेश, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस कारण किया सम्मानित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.