नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) से लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में आम लोग ही नहीं, बल्कि टीवी और फिल्मों के सितारे भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. अब छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 'देवों के देव... महादेव' के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर ने अपनी हालत के बारे में खुद फैंस को जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहित ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी


अब मोहित ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें एक फोटो में हॉस्पिटल के बाहर का नजारा दिखाई दे रहा है. जबकि दूसरी तस्वीर में मोहित का हाथ नजर आ रहे है, जिस पर ड्रिप लगी हुई है.



मोहित ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'जैसे कि मैं बाहर और अंदर देखता हूं. मैं सभी के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि प्रार्थनाएं जादू की तरह काम करती हैं.'


मोहित ने किया सुरक्षित रहने का निवेदन


उन्होंने लिखा, 'मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि सुरक्षित रहें और इंसानियत के लिए प्रार्थना करें. पिछले सप्ताह ही कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद मैं डॉक्टर्स के सुरक्षित हाथों में हूं. हर दिन मुझे मानवीय भावनाएं दिखती हैं. ऐसे ही लोगों के कारण हम ठीक हो रहे हैं. कम से कम घर के अंदर तो रह सकते हैं. जल्द ही ठीक होकर आपसे मिलता हूं.'


फैंस हुए परेशान


अब मोहित का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे हैं. मोहित के एक फैन ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाइए, महादेव की कृपा आप पर बनी रहे.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'सर आप जल्द ठीक हो जाइए. आप बहुत लोगों के लिए परिवार की तरह है. मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा.' एक अन्य फैस ने लिखा, 'अपना ध्यान रखिए.'


ये भी पढ़ें- इस बॉलीवुड एक्टर के साथ लिव इन रिलेशन में थीं श्रद्धा कपूर, पिता शक्ति कपूर ने उठाया यह कदम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.