नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हमेशा साबित किया है कि वह किसी भी तरह के किरदार में खुद को बखूबी ढाल सकते हैं. दिलजीत ने अपनी आवाज के साथ-साथ अभिनय का जादू भी दुनियाभर के लोगों पर चलाया है. वहीं, पिछले कुछ समय से उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है. इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म 'चमकीला' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए. वहीं, उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन भी किया जा रहा है. अब फिल्मकार बोनी कपूर ने बताया है कि उन्होंने दिलजीत को अपनी एक फिल्म में साइन किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Priyanka-Diljit को किया था साइन


बोनी कपूर इस समय लगातार कई इंटरव्यूज दे रहे हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बोनी ने बताया कि वह दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे थे. यहां तक कि उन्होंने दोनों कलाकारों को साइन भी कर लिया था, लेकिन इस फिल्म पर कभी काम ही नहीं शुरू हो पाया. फिल्मकार ने इस दौरान दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे अभिनेता हैं. 'मैंने उनके और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी.'


इसलिए नहीं बन पाई फिल्म


बोनी ने बताया कि उन्होंने अपनी इस फिल्म 'सरदारनी' टाइटल दिया था. हालांकि, फिल्म पर काम शुरू होने से पहले उस समय प्रियंका को हॉलीवुड से 'क्वांटिको' के लिए ऑफर आ गया और उन्हें जाना पड़ा. प्रियंका ने उन्हें अपना इंतजार करने के लिए कहा. फिल्मकार ने कहा, 'हमने काफी वक्त तक प्रियंका के लौटने के इंतजार भी किया, लेकिन फिर पता चला कि उन्होंने 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन के लिए साइन कर दिया. इसके बाद उन्हें कई ऑफर्स मिलते गए और हमें यहीं अपने इस प्रोजेक्ट का ख्याल छोड़ना पड़ गया.'


बोनी ने की दिलजीत की तारीफ


बोनी कपूर ने इस दौरान अपनी अगली फिल्म 'नो एंट्री 2' पर भी चर्चा की. बताया जा रहा है कि उनकी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अर्जुन कपूर और वरुण धवन को लीड रोल में देा जाने वाला है. उन्होंने यहां दिलजीत को लेकर कहा, 'मैंने उनकी पंजाबी और हिन्दी दोनों फिल्में देखी हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है.'


ये भी पढ़ें- DOST: जब हेमा मालिनी के कहने पर मेकर्स ने संजीव कुमार को दिखाया का रास्ता, जानिए हैरान करने वाले किस्से


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.