Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने इंडिया में कॉन्सर्ट को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, टूट सकता है फैंस का दिल
Diljit Dosanjh: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट हुआ. कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा कि जब तक कॉन्सर्ट में बुनियादी चीजों की व्यवस्था नहीं होगी वह इंडिया में लाइव शो नहीं करेंगे.
नई दिल्ली: पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया था. इस कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने बुनियादी ढांचे को लेकर बात की है. दिलजीत ने कहा कि जब तक कॉन्सर्ट के लिए बुनियादी चीजों की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक वह भारत में लाइव शो नहीं करेंगे.
वीडियो
सोशल मीडिया पर सिंगर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में सिंगर देश में लाइव शो के बुनियादी ढांचे के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंगर शो के दौरान बेसिक चीजों की सुधार की जरूरत को लेकर बात करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा- हमारे यहां लाइव शो के लिए जरूरी और बेसिक बुनियादी ढांचा नहीं है, यह इनकम का बड़ा सोर्स है, कई लोगों को काम मिलता है.
स्टेज
दिलजीत आगे बोलते हैं कि मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि मंच सेंटर में हो ताकि आप इसके आसपास रह सकें. जब तक ऐसा नहीं होगा मैं भारत में सो नहीं करूंगा. इंडिया में दुनियाभर से कई कलाकार आते हैं.
दिलजीत
दिलजीत ने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया और अपने कॉन्सर्ट को इंटरनेशनल चेस फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियन बने गुकेश डोमराजू को समर्पित किया है. उन्होंने गुकेश की मेहनत की तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर कर अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा के पॉपुलर डायलॉग झूकेगा नहीं का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें- Chess Champion: शतरंज चैंपियन गुकेश को पुरस्कार राशि के रूप में मिलेंगे ₹11.45 करोड़, कितना देना होगा टैक्स?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.