क्या डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती ही बन गई उनके करियर की बर्बादी का कारण? जानिए दिलचस्प कहानी
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा डिंपल कपाड़िया मंगलवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर भी उन्हें दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं.
नई दिल्ली: 'चेहरा है या चांद खिला...' बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा डिपंल कपाड़िया (Dimple Kapadia) पर इस गाने की लाइनें बिल्कुल फिट बैठती हैं. उन्हें इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था. लोग उन्हें एक नजर देखते थे और बस फिर देखते ही रह जाते थे. डिंपल के इसी मासूम चेहरे और खूबसूरत अदाओं ने इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को भी अपना दीवाना बना लिया था.
1973 में शुरू हुआ था करियर
डिंपल कपाड़िया आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उन्हें दुनिया के हर कोने में मौजूद फैंस ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
डिंपल ने 1973 में रिलीज हुई रिलीज हुई फिल्म 'बॉबी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म में उन्होंने वो सफलता हासिल कर ली, जिसके लिए अन्य कलाकार अभी कड़ी मेहनत ही कर रहे थे.
हर शख्स था डिंपल की खूबसूरती का कायल
डिंपल उस दौर की एक ऐसी कलाकार के रूप में उभरकर सामने आई थीं जिनकी अक्सर खूबसूरती की मिसालें दी जाने लगी थीं. उनकी खूबसूरती के कायल सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई मशहूर हस्तियां भी हो गई थीं. डिंपल ने बेशक उस समय अपनी बेहतरीन अदाकारी और दिलकश अदाओं का जादू हर किसी पर चलाया, लेकिन वह काका (राजेश खन्ना) के प्यार में ऐसी गिरफ्तार हुईं कि उन्हें और कुछ नजर नहीं आया.
पहली ही फिल्म रही थी सुपरहिट
पहली ही फिल्म सुपरहिट देने के बाद भी डिंपल ने फिल्मी दुनिया से दूरियां बना लीं. दरअसल, फिल्म रिलीज होने से पहले ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी.
वहीं, काका ने उनके सामने इंडस्ट्री में काम न करने की शर्त रखी थी. डिंपल उस समय उनकी फैन हुआ करती थीं, ऐसे में उन्होंने उनकी इस शर्त को स्वीकार भी कर लिया.
शर्त की वजह से ठुकराई फिल्में
'बॉबी' रिलीज के बाद सुपरहिट साबित हुई. डिंपल भी रातों-रात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स भी आने लगे. जबकि अपनी शर्त के अनुसार वह सभी फिल्मों को ठुकराती चली गईं. इस कारण डिंपल और राजेश खन्ना में अक्सर झगड़े भी होने लगे. शादी के 10 साल बाद दोनों ने आखिरकार अलग होने का फैसला कर लिया.
11 साल के ब्रेक के बाद की फिल्मों में वापसी
डिंपल और राजेश खन्ना की राहें जरूर अलग हुईं, लेकिन दोनों ने कभी एक दूसरे को तलाक नहीं दिया. वहीं, डिंपल ने 11 साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर अभिनय की दुनिया की वापसी कर ली.
1984 में उन्हें 'सागर' में देखा गया. इस फिल्म में वह इतनी खूबसूरती लग रही थीं, कि लोग फिर उनके दीवाने हो गए. हालांकि, फिल्म के बोल्ड सीन्स ने दर्शकों को हैरान भी किया.
खूबसूरती बन गई रुकावट का कारण
डिंपल के लिए कहा जाता है कि जिस समय वह अपने करियर की ऊंचाईयों पर पहुंची तब उनका स्वभाव काफी मूडी हो गया था. यहां तक कि इस कारण कई बार निर्माता-निर्देशक भी उनसे परेशान हो जाया करते थे.
कुछ फिल्ममेकर्स का मानना है कि डिंपल इतनी खूबसूरत थीं कि यही उनके करियर की रुकावट भी बन गई. इस कारण वह कई अलग-अलग तरह के किरदारों से भी वंचित रही, क्योंकि वह उनमें फिट नहीं बैठ पाईं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.