नई दिल्ली: रामायण की तर्ज पर बनी ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर खूब बवाल मचा हुआ है. इन्हीं विवादों के बीच दर्शकों को रामानंद सागर की 'रामायण' भी याद आ गई है, जिसे बहुत खूबसूरती से पेश किया गया था. इस 'रामायण' को इतना प्यार मिला कि आज भी इसके कई किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. अब शो में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने एक अद्भुत किस्सा सुनाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दो वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने बताया कि 'रामायण' के इस सीन के लिए रामानंद सागर ने भगवान राम से मदद मांगी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामानंद सागर हो गए थे सीन की वजह से परेशान


उन्होंने अपने वीडियो में कहा, 'मैं आप सबको रामायण से जुड़ा एक किस्सा सुनाना चाहती हूं. ये एक किस्सा है, जहां राम जी ‘रामायण' के सेट पर छोटे से ललन थे और वो कौवे के साथ खेलते हैं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि हम कौवे को पाल नहीं सकते, वो हमारे पास नहीं आएगा. उस दिन सागर साहब (पापा जी) ने मुझसे कहा कि उन्हें इस सीन की वजह से रात में नींद नहीं आई. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये सीन हम कैसे करेंगे.'


कौवे के सामने हाथ जोड़कर बैठ गए थे रामानंद सागर


दीपिका ने आगे बताया, 'उमर गांव में इतने कौवे नजर भी नहीं आते थे. वो (रामानंद सागर) सेट पर चले गए और सेट पर भी वो बहुत उलझन में थे. वो बैठे ही थे कि उन्हें सेट पर एक कौवे की आवाज सुनाई दी.



वो निकलकर बाहर आए और मैं अपने मेकअप रूम से ही ये सब देख रही थी कि पापा जी कौवे के सामने दोनों हाथ जोड़कर उससे बात कर रहे थे. मैं सोच रही थी कि पापा जी को क्या हो गया है, वो कौवे के सामने ऐसे क्यों खड़े हैं? मैंने सोचा उनसे बाद में ये पूछूंगी.'


रामानंद सागर की आंखों में भर गया था पानी


एक्ट्रेस ने बताया, 'वो आगे जाकर हाथ जोड़कर आसमान में देखकर कुछ बात करने लगे. फिर ऐसा हुआ कि वो जो कौवा बैठा था वो नीचे आया और धीरे-धीरे अपने आप, उसे किसी ने नहीं पकड़ा, वो सेट पर आया शूटिंग शुरू हुई और वो अपने आप राम ललन के साथ खेल रहा था. ये बहुत खूबसूरत था पापा जी की आंखों में पानी आ गया. वो ऊपर देखकर धन्यवाद बोल रहे थे.'


रामानंद सागर ने मांगी थी भगवान राम से मदद


दीपिका ने सीन शूट होने के बाद रामानंद से पूछा, 'आप हाथ जोड़कर कौवे से बात कर रहे थे. आपको क्या हो गया है?'



दीपिका का जवाब देते हुए रामानंद सागर ने उन्हें बताया, 'मैंने ऊपर देखकर रामजी से कहा मैं ये जो बना रहा हूं, मैं आपका पोस्टमैन हूं और ये सीन आप ही मुझे करवा कर दीजिए, क्योंकि आपकी मदद के बिना नहीं होगा.'


'कागभुसुंडि' मदद के सेट पर पहुंचे


रामानंद सागर ने दीपिका को आगे बताया, 'इतनी ही देर में वहां एक कौवा आया 'कागभुसुंडि'. वो वहां आए. मैंने उन्हें नमन किया और उनसे कहा कि हमारे सेट पर आइए और राम ललन के साथ खेलिए, क्योंकि ये मेरे सीन की जरूरत है और वास्तव में ऐसा हुआ.' अब एक्ट्रेस के ये वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 72 Hoorain Trailer OUT: पर्दे पर फिर छाएगा खौफनाक मंजर, '72 हुरें' में दिखेगा आतंकवाद का वो घिनौना सच


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.