नई दिल्ली: हॉलीवुड मॉडल डोजा कैट (Doja Cat) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनका फैशन सेंस चर्चा का विषय बना रहता है. पेरिश फैशन वीक 2023 के दौरान डोजा कैट के रेड अवतार ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा था. एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है. इस टैटू की वजह से वह सुर्खियों में छा गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैटू बना सुर्खियों की वजह 



अमेरिकन रैपर (American Rapper) डोजा केट का टैटू सुर्खियों में बना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने हाथ पर काफी अजीब टेटू बनवाया है. ये टैटू काफी अजीब था. इस टेटू में जानवर के रूप में नग्न महिला को दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर इस टैटू की काफी चर्चा हो रही है. 


सोशल मीडिया पर शेयर किया लुक 
अमेरिकन रैपर डोजा केट ने टैटू की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पर फैंस कमेंट कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस उनका टैटू यूनीक लग रहा है तो वहीं कुछ फैंस को उनका टैटू खास पसंद नहीं  रहा है. कुछ यूजर्स ने इस टैटू को भयानक बताया है. 


कौन हैं डोजा कैट 
डोजा कैट पॉपुलर हॉलीवुड मॉडल हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस अक्सर इंटरनेट की सुर्खियों में बना रहता है. उनका असली नाम अमला रत्न ज़ांडिले दलमिनी हैं.  उनका जन्म लॉस एंजिल्स में हुआ है. 


इसे भी पढ़ें:  हिना खान ने शेयर किया बोल्ड लुक, कर्वी फिगर पर टिकी नजरें 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.