Double XL teaser Out: हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा ने बॉडी शेमिंग पर कही मजेदार बात, लड़कों की ऐसे ली क्लास
Double XL teaser Out: इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा ने 15-20 किलो वेट बढ़ाया है. जहीर इकबाल ने बताया कि इस फिल्म के लिए वो दोनों बस खा रहे हैं. ये कुल मिलाकर यही था एक्शन, कट और बर्गर लाओ.
नई दिल्ली: हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा (Huma Qureshi and Sonakshi Sinha) की अपकमिंग फिल्म 'डबल एक्सएल' का टीजर रिलीज हो गया है. 30 सेकंड के इस टीजर में मजेदार जोक के जरिए सोनाक्षी और हुमा ने फिल्म के सेंट्रल आइडिया पर लाइट डाल दी है. फिल्म में हुमा और सोनाक्षी के अवतार की पहली झलक मिल चुकी है. ऐसे में लोग टीजर को देख तारीफों के पुल बांधते नहीं देख रहे हैं.
दो 'डबल एक्स एल' लडकियां
टीजर की शुरुआत एक सिटी से होती है. जहां बैंच पर दो लड़कियां बैठी हुई हैं. हुमा कुरैशी सोनाक्षी सिन्हा से कहती हैं कि 'कैसे ओवरसाइज कुर्ते के भीतर की चर्बी भी दुनिया देख लेती है. एक टिपिकल बिहारी एक्सेंट में हुमा कहती हैं कि कि भले ही आप कितना भी अपना पेट अंदर घुसेड़ लो. ससुरी जींस हमेशा जांघ पर आकर अटक जाती है.
सोनाक्षी का तंज
हुमा कुरैशी की हां में हां मिलाते हुए सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि 'लड़कों की डिमांड तो और भी अजीब होती है. उन्हें बड़ी ब्रा और पतली कमर चाहिए.' फिर सोनाक्षी ऐसी बात कह देती हैं जिसे सुनकर किसी के भी तोते उड़ जाएं कहती हैं कि 'तुमसे अगर कुछ छोटा-बड़ा मांग लिया, तो कहां जाओगे तुम.'
फिल्म है मजेदार
हुमा और सोनाक्षी के अलावा फिल्म में जहीर अकबाल नजर आएंगे. ये कहानी दोस्ती, मोटापे और लोगों के नजरिए पर बेस्ड होगी. जहीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा ने 15-20 किलो वेट बढ़ाया है. इस फिल्म के लिए वो दोनों बस खा रहे हैं. ये कुल मिलाकर यही था एक्शन, कट और बर्गर लाओ. ये मेरे शूट की सबसे यादगार चीज है. बता दें कि फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Sana Saeed Birthday: शाहरुख खान जब 15 साल बाद मिले थे अपनी ऑनस्क्रीन बेटी से, बोले-'बेटी जवान हो गई है'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.