नई दिल्ली: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने हाल ही में पाकिस्तान के एक चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत से निकाल बाहर फेंका है. Vidly TV जिसकी पाकिस्तान में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग उसे भारत के खिलाफ लोगों को भड़काने वाले कंटेट की वजह से बैन किया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला-


Vidly TV पर शिकंजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वि़ली टीवी की वेबसाइट, दो ऐप, स्मार्ट टीवी ऐप और चार सोशल मीडिया अकाउंट पर पाबंदी लगा दी गई है. मंत्रालय ने ये सारा एक्शन MIB आईटी रूल 2021 के तहत लिए हैं. मंत्रालय का बयान सामने आया है कि नेशनल सिक्योरिटी, देश की संप्रभूता, एकता और अखंडता के लिए चैनल का कंटेट घातक था इसलिए फैसला लिया गया है.



हिंदू विरोधी तत्व


दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म में दिखाई गई एक वेब सीरीज में भारतीय ध्वज अशोक चक्र को जलते हुए दिखाया गया था. भारत के इतिहास को भी तोड़-मरोड़ के दिखाना और सिख समुदाय के खिलाफ नफरत फौलाने की घटना भी सामने आई है. ऐसे में आदेश में साफ बताया गयाकि इस प्लेटफॉर्म का सीधा संबंध भारत में नफरत फैलाना था.


देखिए क्या था कंटेंट


सरकार के अनुसार वेब सीरीज में कई ऐसे आपत्तिजनक सीन थे जहां एक समुदाय को दूसरे समुदाय के लोगों की हत्या के लिए मोटिवेट किया जा रहा था. वहीं दूसरे सीन में शेड्यूल कास्ट के लोगों को धर्म बदलने और एक खास धर्म में बने रहने के लिए मजबूर किया जा रहा था.


ये भी पढ़ें: Video: 'बिग बॉस 16' में अब्दू रोजिक हुए शर्टलेस, पीठ पर लिपस्टिक से लिखवाया आई लव...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.