नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सीता रामम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसके जरिए उन्होंने पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ स्क्रीन शेयर की है और इनकी लव केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है और हाल ही में फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर चर्चा में आए दुलकर सलमान


फिल्म 'सीता रामम' की सफलता का लुत्फ उठा रहे दुलकर सलमान ने अपनी पत्नी अमल सुफिया को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी पत्नी अमाल सूफिया के जन्मदिन पर एक रोमांटिक नोट लिखकर बर्थडे विश किया है.



इंस्टाग्राम के पोस्ट शेयर करते हुए दुलकर ने लिखा, 'मेरी सबसे प्यारी ऐम को जन्मदिन की शुभकामनाएं! यह 12 वर्ष से अधिक समय हो गया है हमें साथ में जश्न मनाए. वह सब समय कहां चला गया?'


अभिनेता ने शेयर किया रोमांटिक नोट


वह आगे लिखते हैं, 'मैं बूढ़ा हो रहा हूं', लेकिन आप अभी भी वैसी ही दिखती हो. जब मैं लंबे समय के लिए दूर रहता हूं तो घर को संभालने के लिए धन्यवाद. मुझे आशा है कि यह आपका सबसे अच्छा जन्मदिन होगा. जैसा आप इसे मनाना पसंद करती हैं. अपने लोगों से घिरा हुआ और प्यार से भरा हुआ. जन्मदिन मुबारक हो. आई लव यू.'


सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें


इसके बाद तो सोशल मीडिया पर कई एक्टर और एक्ट्रेस ने भी उनकी पत्नी को जन्मदिन विश किया. अभिनेता ने इस अवसर पर अपनी पत्नी के साथ अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. दुलकर की रोमांटिक पोस्ट को महज कुछ ही घंटे में एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.


ये भी पढे़ं- हर दिन बढ़ती जा रही है अवनीत कौर की बोल्डनेस, 20 की उम्र में फिर उड़ाए होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.