नई दिल्ली: ED Sheeran Video: सिंगर एड शीरन इस वक्त इंडिया में अपने कॉन्सर्ट के लिए आए हुए हैं. 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में उनका लाइव कॉन्सर्ट आयोजित होने वाला है. इंग्लिश सॉन्ग राइटर और सिंगर एड शीरन का बॉलीवुड सितारों ने भी शानदार वेलकम किया है. शाहरुख खान ने वाइफ गौरी खान के रेस्टोरेंट में जहां एड शीरन के लिए जहां पार्टी होस्ट की, तो वहीं रकुल प्रीत से लेकर जैकी भगनानी तक सितारों ने जमकर उनके साथ डांस और मस्ती की. अब हाल ही में एड शीरन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर भीड़ के बीच में भी कुछ ऐसा करते दिखे, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एड शीरन ने अपनी एक फैन के लिए किया ये काम


सोशल मीडिया पर अब तक आपने सिंगर की जितनी भी वीडियो देखी होंगी उन्हें देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है वो भारत में हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है जो पोस्ट होते ही खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में एक फैन एड शीरन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही है, लेकिन भीड़ और बॉडीगार्ड की वजह से वह सिंगर के पास नहीं जा पा रही थीं. उसी समय एड शीरन ने खुद हाथ में फीमेल फैन को फोन लिया और एंगल बनाकर सेल्फी ली, जिससे फैन के चेहरे पर मुस्कान आ गयी.



एड शीरन के जेस्चर ने जीता यूजर्स का दिल


इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई एड शीरन के फैन के साथ किये गए व्यवहार की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'एड शीरन के इस जेस्चर के लिए एक लाइक तो बनता ही है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कितना सिंपल है. अन्य यूजर ने लिखा, 'गाना तो ये अच्छा गाते ही हैं, लेकिन इनके फैन के साथ व्यवहार को देखकर पता लगा कि ये कितने अच्छे इंसान है. उनके वायरल वीडियो पर फैंस कमेंट बॉक्स में हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Alia Bhatt Birthday: सोनी राजदान ने शेयर की बेटी की क्यूट फोटो तो बहन ने किया बर्थडे गर्ल को इमोशनल, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.