`लव सेक्स और धोखा` का खेल फिर मचाएगा तबाही, एकता कपूर की फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग शुरू
Love Sex Aur Dhokha 2: एकता कपूर की कल्ट क्लासिक सीक्वल `लव सेक्स और धोखा 2` से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जबसे फिल्म के सीक्वल का ऐलान हुआ है, फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
नई दिल्ली:Love Sex Aur Dhokha 2: एकता कपूर की Love Sex Aur Dhokha 2 घोषणा के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है. अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म की बहुप्रतीक्षित शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने फैन्स के साथ भी शेयर की है. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म की शूटिंग शुरू हुई
LSD के पार्ट वन की शानदार सफलता के बाद अब बालाजी टेलीफिल्म्स की टीम एक बार फिर पार्ट 2 को बनाने के लिए तैयार है. हाल में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूट से जुड़ी जानकारी देते हुए एकता कपूर ने लिखा- “लव, सेक्स और धोखा 2 की शूटिंग अब शुरू हो रही है! सोशल मीडिया के जामाने में प्यार में आपका स्वागत है.
ऐसी होगी कहानी
'लव, सेक्स और धोखा 2' रिश्तों की जटिलताओं को एक्सप्लोर करती और इंटरनेट के जमाने में मॉडर्न लव के छिपे पहलुओं को उजागर करती है. एक दिलचस्प कहानी और आकर्षक प्रदर्शन के जरिए यह फिल्म प्यार, धोखा और हमारी टेक्नोलॉजी पर चलने वाली दुनिया के परिणामों के विषयों में गहराई से उतरने का वादा करती है.
'लव सेक्स और धोखा 2' बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. फिल्म एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित है.
पसंद आया था पहला पार्ट
बता दें कि एकता की फिल्म लव सेक्स और धोखा को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. दो करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस करीब 10 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म के सफल होने के बाद से ही लोग पार्ट 2 की डिमांड कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: Ileana D’cruz Boyfriend Photo: इलियाना डिक्रूज शेयर की डेट नाइट की फोटोज, रिवील किया BF का फेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.