एकता कपूर पहुंची मंगलनाथ की शरण में, भक्ति में डूबी आईं नजर
भात पूजन के जरिए मंगल दोष का निवारण सिर्फ अवंतिका (उज्जैन )में ही कराया जाता है. यहां विधि का पालन कर पूजा कराने से मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव कम होते हैं, और शुभ फल में बढ़ोतरी होती है. एकता कपूर ने भी इसीलिए ये पहल की.
नई दिल्ली: अपने मंगल दोष निवारण के लिए इन दिनों सितारे बाबा मंगलनाथ की शरण ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर भी अपनी पूरी फैमिली के साथ उज्जैन पहुंचे थे और बाबा मंगलनाथ की पूजा की थी. वहीं इस बार टेलीविजन धुरंधर निर्माता निदेशक एकता कपूर और एक्ट्रेस रिद्धिमा डोगरा भी भगवान मंगलनाथ का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे. दोनों ने मंगल ग्रह दशा सुधार के लिए विशेष अनुष्ठान भातपूजन करवाया और आरती के बाद मनोकामना पूरा करने की अर्जी लगाई.
महंत का बयान
मंगलनाथ मंदिर में एकता कपूर और रिद्धिमा डोगरा की अराधना को लेकर मंदिर के महंत अक्षय भारती ने बताया कि मंगल दोष के निवारण के लिए पूजा करवाई गई है. बताया जाता है कि मंगलनाथ मंदिर में भगवान का विशेष पूजन अर्चन करने के बाद एकता कपूर और रिद्धिमा डोगरा ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री कालभैरव मंदिर के साथ ही हरसिद्धि माता मंदिर पहुंचकर भी भगवान का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
क्यों होता है भातपूजन
कहा जाता है कि जब जातक की कुंडली में लग्न चौथे, सातवें, आठवें या 12वें स्थान में मंगल विराजमान हों तब कुंडली में मांगलिक योग बनता है, ऐसे में उस व्यक्ति को मांगलिक कहा जाता है. मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उन्हें विवाह के बाद भात पूजा जरूर करवानी चाहिए.
मंगल दोष का निवारण
भात पूजन के जरिए मंगल दोष का निवारण सिर्फ अवंतिका (उज्जैन )में ही कराया जाता है. यहां विधि का पालन कर पूजा कराने से मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव कम होते हैं, और शुभ फल में बढ़ोतरी होती है. इस विधि में भगवान को कुमकुम और गुलाब और लाल पुष्पों से अभिषेक किया जाता है. मंगल को आक्रामकता, साहस और आत्मविश्वास के लिए जरूरी ग्रह माना जाता है.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने MMS पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये करारा जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.