नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में यूट्यूबर रेस्टोरेंट में एक शख्स को जोर से थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने इस बिहेवियर पर एल्विश यादव ने बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स को थप्पड़ मारने पर कोई पछतावा नहीं है



एल्विश यादव एक ऑडियो क्लिप में कह रहे हैं तो देखो भाई मामला ये है कि ना मुझे लड़ाई करने का शौक नहीं है और ना ही हाथ उठाने का है. मैं अपने काम से काम रखने वाला इंसान हूं. कोई फोटो खिंचवाने को कहता है तो मैं उसके साथ आराम से फोटो खिंचवाता हूं. लेकिन अगर मेरे पीछे से कोई कुछ कमेंट करता है या फिर मां बहन की गाली देता है तो मैं उसे बख्शता नहीं हूं. 


एल्विश ने आगे बोला कि तुम लोग देख रहे हो कि साथ में पुलिस भी चल रही है तो ऐसा सीन नहीं है कि मैंने किसी के साथ कुछ गलत कर दिया हो. उस शख्स ने मुझे गलत बोला और इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा. ऐसा करने का कोई पछतावा नहीं है. ऐसा ही हूं उसने मुझे गाली दी, मैंने उसे अपने स्टाइल में उसे लगा दिया. वह गाली मुंह से बोलता है हम मुंह से बोल नहीं बोल पाते हैं. 


क्या है पूरा मामला 
रविवार की रात यूट्यूबर एल्विश यादव जयपुर के एक रेस्टोरेंट में नजर आए. वह चलते-चलते अचानक एक आदमी को थप्पड़ मारते हैं. ये देखकर लोग इकट्ठा हो जाते हैं. इस मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच जाते हैं. एल्विश यादव की PR टीम ने अभी इस मामले के बारे में चुप्पी साधी हुई है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.