नई दिल्ली: टेलीविजन अकादमी द्वारा दिए जाने वाले एमी अवॉर्ड्स 2021 (Emmy Awards 2021) को आज अभिनय और फिल्म की दुनिया में सर्वोच्च सम्मान के तौर पर देखा जाता है. इन अवॉर्ड्स को भी बीते कुछ सालों से दुनियाभर के आम लोगों और कलाकारों के बीच ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड्स के जैसा ही महत्व दिया जाने लगा है. ऐसे में अब 73वें एमी अवॉर्ड्स (73rd Emmy Awards 2021 Winners List) की घोषणा भी हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'द क्राउन' ने एमी अवॉर्ड्स में मचाया तहलका
एमी अवॉर्ड्स में इस बार 'द क्राउन' (The Crown) ड्रामा का जलवा खूब देखने को मिला. इस फिल्म ने कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए.



बेस्ट ड्रामा सीरीज से लेकर बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल जैसी प्रमुख कैटेगरी में 'द क्राउन' ने अपने नाम अवॉर्ड्स दर्ज कराए. हालांकि, 'द क्राउन' को इससे कई ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.


अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बता दें कि पिछले साल इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना की वजह से वर्चुअली आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार हालातों में सुधार देखते हुए एमी अवॉर्ड्स में पहले जैसा ही धमाल देखने को मिला. इसका आयोजन लॉस एंजेलिस में किया गया, जहां तमाम हॉलीवुड और टीवी की हस्तियों ने अपनी शिरकत से चार चांद लगाए. आइए अब एक नजर डालते हैं इस ऑवार्ड को जीतने वाले प्रमुख कलाकारों की पूरी लिस्ट पर.
 


ये हैं एमी अवॉर्ड्स विनर्स 2021


आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज : पीटर मॉर्गन (द क्राउन)


आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज : जेस्सिकाा होब्स (द क्राउन)


आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज : गिलियन एंडरसन (द क्राउन)


आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज : टोबीज मेन्जीस (द क्राउन)


आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज : हन्ना वडिंघम (टेड लास्सो)


आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज : ब्रेट गोल्डस्टीन (टेड लास्सो)


आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : जुलिएन्ने निकोलसन (मेर ऑफ एस्टॉन)



राइटिंग कॉमेडी सीरीज : हैक्स


वैराइटी टॉक सीरीज : लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलीवर


टेलीविजन मूवी : डॉली पार्टन क्रिसमस ऑन द स्क्वायर


आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : इवन पीटर्स (Mare of Easttown)
 
 आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी) : जीन स्मार्ट


आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी) : जेसन सुडेकिस


आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज : लूसिया, पॉल और जेन स्टैस्की (हैक्स)


आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज : लूसिया (हैक्स)


ये भी पढ़ें- रेमो डिसूजा की पत्नी को देख क्यों हैरान हो रहे हैं लोग? इस बदलाव ने उड़ाए होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.