नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज दी है. एक्ट्रेस और उनके पति तुषान भिंडी (Tushaan Bhindi) पैरेंट्स बन गए हैं. एवलिन ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां बनीं एवलिन 


एवलिन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये खुशखबरी दी है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को आज सोशल मीडिया पर इंट्रोड्यूस किया. फोटो में देखा जा सकता है कि एवलिन ने अपनी बेटी को बेबी स्लिंग में रखा है और बेबी को बाहों में समेट रखा है. एवलिन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी जिंदगी का सबसे अहम रोल.. अवा भिंडी की मम्मी.’


ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ की बहन ने ट्रांसपेरेंट टॉप में उड़ाए होश, फिर पार की बोल्डनेस की हदें


एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी की झलक



सोशल मीडिया पर पहली झलक शेयर कर एवलिन ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘अवा भिंडी’ (Ava Bhindi) रखा है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो एवलिन ने बच्ची को 12 नवंबर को जन्म दिया था. साथ ही उन्होंने अवा भिंडी का एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुरू किया है. 


बेहद खुश हैं एवलिन और तुषान 


कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में एवलिन ने कहा था कि ‘हम बहुत एक्साइटेड हैं और अपने नन्हें से बच्चे को अपनी हाथों में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम दोनों ही बहुत एक्साइटेड हैं'. बता दें कि एवलिन ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर जुलाई में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, 'तुम्हें अपनी बाहों में उठाने के लिए इंतजार कर रही हूं'.


ये भी पढ़ें- हिना खान ने बाथटब में कराया बोल्ड फोटोशूट, दिए दिलकश पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.