नई दिल्ली: एवेंजर्स सीरीज और ब्लैक विडो में नजर आने वाले जेरेमी रेनर जिन्हें सभी सुपरहीरो हॉकआई के रूप में जानते हैं हादसे का शिकार हो गए हैं. जेरेमी दरअसल अपने घर के आस-पास बर्फ हटाने का काम कर रहे थे उसी समय वो हादसे का शिकार हो गए. आइए आपको पूरी डिटेल में जानकारी बताते हैं.


अस्पताल में भर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेरेमी रेनर का घर 25 मील दूर माउंट रोड स्की टेहो के बेहद करीब है. नए साल की शआम को जमकर बर्फबारी हुई. ऐसे में बर्फ हटाते समय वो चोटिल हो गए. तुरंत उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया. जेरेमी का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है.



इंडिया में दिवाने


जेरेमी हॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उ्नहें दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. जेरेमी को इंडिया में लोग एवेंजर्स और कैप्टन अमेरिका जैसी सीरीज में हॉकआई के किरदार के रूप में जानते हैं. जेरेमी की शानदार तीरंदाजी से उनके फैंस काफी प्रभावित हैं.


बर्फीली हवा


एक्टर हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. टाहो लेक के पास एक्टर का एक फॉर्म है. इस जगह बहुत ठंड पड़ती है. बर्फीला हवाओं के बीच नॉर्मल लाइफ जीना इतना आसान नहीं होता. एक्टर ने च्विटर पर भी तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ था.


ये भी पढ़ें- डायरेक्शन की दुनिया में कमबैक रहे हैं करण जौहर, वीडियो साझा कर कही ये बड़ी बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.