फवाद खान ने बॉलीवुड में काम करने की जताई इच्छा, इंटरव्यू में किया खुलासा
Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवान खान की पॉपुलैरिटी भरात में भी कुछ नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया कि क्या वह फिर से बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं. एक्टर जवाब में कहा कि उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं है जब तक दोनों देश के बीच की स्थितियां सुधर नहीं जाती.
नई दिल्ली: Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की पॉपुलैरिटी इंडिया में भी कुछ कम नहीं है. फवाद खान ने साल 2014 में खूबसूरत फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह सोनम कपूर के अपोजिट नजर आए थे. इसे बाद वह आलिया भट्ट के साथ फिल्म कपूर एंड संस में नजर आ थे. लेकिन करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद का काम करना काफी मुश्किल पड़ा था. बढ़ते विवाद की वजह से मेकर्स ने उनका रोल छोटा कर दिया. भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव की वजह से एक्ट्रेस और सिंगर को भारत में बैन कर दिया गया. हाल ही में फवाद ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर जवाब दिया है.
बॉलीवुड में काम को लेकर फवाद ने कही ये बात
हाल ही में फवाद खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वह फिर से बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि उनके पास इसका सही जवाब नहीं है, जब तक दोनों देशों के बीच की स्थितियां सुधर नहीं जाती. मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि यह एक अच्छा सवाल है लेकिन जब तक चीजे ठीक नहीं हो जाती, तब तक ऐसे मुद्दों पर जवाब नहीं मिल सकता है. मैं तो जवाब नहीं दे सकता.
इंडस्ट्री में काम करना नहीं है आसान
फवाद इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि उन्हें विवाद में रहना बिल्कुल भी पसंद नही हैं. एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि बॉलीवुड में कोई इंसान उनके साथ काम करना चहेगा. पहली बात तो यह है कि काम करेंगे तो उंगालियां उठेंगी. बॉलीवुड में जो लोग उनके साथ काम करेंगे उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे वहीं पाकिस्तान में सरकार की तरफ से एक्टर को परिणाण भुगतने होंगे.
फिर से बॉलीवुड में है काम करने की इच्छा
पाकिस्तानी एक्टर ने आगे कहा कि बॉलीवुड में मेरा लोगों के साथ काफी अच्छा रिश्ता है. मैंने जिनके साथ काम किया बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं किसी दिन एक बार फिर से उनके साथ काम करूं. चाहे वह इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म हो या फिर पाकिस्तानी हो या फिर भारतीय प्लेटफॉर्म हो.
इसे भी पढ़ेंः Birthday Special: रोनित रॉय को कहते थे सब अहमदाबाद का कुमार गौरव, जानिए क्यों बनना चाहते थे हीरो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.