लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन समेत इंडस्ट्री के 15 सितारों ने पहली बार साथ गाया गाना
कई बार देशभक्ति के गानों में बॉलीवुड के तमाम सितारे गाते नजर आ चुके हैं और एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के 15 सितारे पहली बार `हम हिंदुस्तानी` देशभक्ति के साउंडट्रैक के साथ गाते नजर आएंगे.
नई दिल्ली: कई बार देशभक्ति के गानों में बॉलीवुड के तमाम सितारे (Bollywood Stars) गाते नजर आ चुके हैं और एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के 15 सितारे पहली बार 'हम हिंदुस्तानी' देशभक्ति के साउंडट्रैक के साथ गाते नजर आएंगे.
इस गाने को लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure), अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal), सोनू निगम (Sonu Nigam), कैलाश खेर (Kailash Kher), अलका याग्निक (Alka Yagnik) और शब्बीर कुमार ने आवाज दी है.
ये भी पढ़ें-छोटे पर्दे की संस्कारी बहू रूबीना दिलैक ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा.
इसके अलावा नए पीढ़ी के सितारों में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), श्रुति हसन (Shruti Sinha), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अंकित तिवारी (Ankit Tiwari), सिद्धांत कपूर (Sidhant Kapoor) और जन्नत जुबेर (Jannat Zubair) भी 'हम हिंदुस्तानी' गाते दिखेंगे.
इस गाने को प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और पारस मेहता ने अपने म्यूजिक लेबल धमाका रिकॉर्डस के लिए प्रोड्यूस किया है. सितारों के एक साथ आने के बारे में बात करते हुए प्रियांक शर्मा ने कहा कि महान अभिनेता और गायक जो पहली बार इस एंथम में एक साथ आए हैं. निश्चित रूप से देश और दुनिया के लिए हमारी भावनाओं में सभी और विविध रूप से प्रतिध्वनित होंगे, प्यार और आशा फैलाएंगे.
ये भी पढ़ें-फिल्मों में डेब्यू से पहले सुनील शेट्टी के लाडले अहान का खुल्लम खुल्ला प्यार.
गीत मिस्टर एंड मिसेज फिल्म्स द्वारा निर्देशित है, संगीत निर्देशन दिलशाद शब्बीर शेख ने गीतकार और संगीतकार कशिश कुमार के साथ दिया है. हम हिंदुस्तानी 13 अगस्त को रिलीज होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.