नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'अन्ना' यानी सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया. इन दिनों सुनील फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं है लेकिन उनके बच्चे बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-छोटे पर्दे की संस्कारी बहू रूबीना दिलैक ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा.
सुनील की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने फिल्म हीरो से अपना डेब्यू किया लेकिन उन्हें अब तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं जल्द उनके बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) फिल्म 'तड़प' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट 'मरजावां' एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आएंगी. खबरों की मानें तो अहान को उनकी फिल्म रिलीज से पहले ही कई फिल्में ऑफर किए जा चुके हैं.
इन दिनों अहान अपनी फिल्मों के साथ ही लेडी लव तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. अहान और तानिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-अमृता सिंह ने सारा को इस एक शर्त पर दी फिल्मों में आने की इजाजत.
ये कपल साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. अहान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह तानिया के साथ समुद्र में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'Goodbye summer'.
उनकी इस पोस्ट पर बहन अथिया शेट्टी ने भी कमेंट किया. वहीं अर्जुन कपूर ने अहान को 'Globe trotter' कहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.