ऋतिक रोशन में है ये छिपी हुई क्वालिटी, `वॉर` के डायरेक्टर ने की तारीफ
ऋतिक रोशन एक बार फिर से फिल्म `वॉर` के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करने जा रहे हैं. ऐसे में सिद्धार्थ ने एक्टर की तारीफों के पुल बांधे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अब ऋतिक के साथ काम करने के अनुभव का खुलासा किया है. बता दें कि इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आने वाली है.
ऋतिक में है ये सबसे अच्छी बात
वहीं, सिद्धार्थ आनंद बताया कि उन्हें ऋतिक में सबसे अच्छा क्या लगता है. IFFI 2021 की बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने कहा, "ऋतिक एक पूर्ण नायक हैं. वह सेट पर हर घंटे, बार-बार कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जिससे आप उनकी क्षमता का उपयोग कर सकें. जो मुझे लगता है कि ऐसा हम में से कोई भी अभी तक नहीं कर पाया है और यह हम सभी के लिए एक चुनौती है."
ऋतिक के साथ रहना रोमांचक
उन्होंने आगे कहा, "उनके साथ रहना वास्तव में रोमांचक और प्रेरक है और अपने पहले के एक साक्षात्कार में मैंने कहा है कि मैं हमेशा एक फिल्म निर्माता बनने की ख्वाहिश रखता था जिसके साथ ऋतिक रोशन एक फिल्म करेंगे. क्योंकि उनमें एक छिपा हुआ फिल्म निर्माता है जो कई अभिनेताओं में नहीं हैं, और वह फिल्म के व्यापक परिप्रेक्ष्य को देखते है."
सिद्धार्थ ने कहा, "जब आप ऋतिक के साथ 2 हीरो वाली फिल्म करते हैं तो यह एक खुशी की बात होती है क्योंकि वह खुद को बिल्कुल नहीं देख रहे होते है, वह केवल मजबूत रहकर काम करते है." सिद्धार्थ को लगता है कि ऋतिक खुद को अंतिम स्थान पर रखते हैं.
ऋतिक ने की सिद्धार्थ की तारीफ
ऋतिक रोशन ने 'फाइटर' के लिए सिद्धार्थ के साथ फिर से काम करने पर बात करते हुए कहा, "हां यह बेहद रोमांचक और अधिक है. सिड (सिद्धार्थ आनंद) ने मुझे 'वॉर' में अच्छा काम करते देखा है. उनके साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया." बता दें कि 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है.
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही ने फिर चलाया अदाओं का जादू, अब इस ड्रेस में पार की बोल्डनेस की हदें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.