नई दिल्ली: 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के बहिष्कार की खबरों के बाद अब एक और फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी फिल्म को पोस्टर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. 'मासूम सवाल' (Masoom Sawaal Poster) के पोस्टर पर जहां कृष्ण भगवान की तस्वीर को सैनेटरी पैड पर लगाया गया. वहीं 'काली' के पोस्टर में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. फिलहाल 'मासूम सवाल' पर FIR दर्ज कर दी गई है.


उत्तर प्रदेश का एक्टिव मोड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'मासूम सवाल' के फिल्म निर्माताओं के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत पर एक्शन ले लिया है. फिल्म का एक पोस्टर धार्मिक भावनाओं को आहत करता है जिसके लिए निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ये कहा जा रहा है कि पोस्टर में जिस तरह से भगवान कृष्ण को दिखाया गया है वो हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के खिलाफ है.


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कह दी ये बात


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर की शिकायत पर निर्देशक संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR IPC की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत दर्ज की गई है. ऐसे में दंगे भड़कने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. सर्कल अधिकारी ने कहा कि जो कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 'कानून और व्यवस्था हर कीमत पर बनाई रखी जाएगी.'


क्या है फिल्म की थीम


फिल्म मासिक धर्म को लेकर समाज में फैली कुरीतियों पर कटाक्ष करती है. ऐसे में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर पर सैनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. इससे 'सनातन धर्म' को मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इससे उत्तर प्रदेश और देश भर में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Masoom Sawaal Controversy: सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर, 'मासूम सवाल' के पोस्टर को देख भड़के लोग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.