पांढुर्णा में फैली सनसनी! एक ही परिवार के 4 सदस्यों के मिले शव, बंधे थे माता-पिता और भाई के हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2457655

पांढुर्णा में फैली सनसनी! एक ही परिवार के 4 सदस्यों के मिले शव, बंधे थे माता-पिता और भाई के हाथ

Pandhurna News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में लोगों से धोखाधड़ी के आरोपी समेत उसके परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस को उसके घर में चारों के शव फंदे से लटके मिले हैं.  

pandhurna news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में सनसनी फैल गई है. पांढुर्णा में संचालित मातृ सेवा इंडिया नीति लिमिटेड संस्था के संचालक और 17 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी समेत उसके परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं. चारों की लाश महाराष्ट्र के नागपुर स्थित घर में मिली. आरोपी गणेश की जेब से सुसाइड नोट भी जब्त किया गया है. वह छिंदवाड़ा जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. 

एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव
मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में संचालित मातृ सेवा इंडिया नीति लिमिटेड संस्था के संचालक और धोखाधड़ी के आरोपी गणेश पचौरी का शव मिला है. उसके साथ-साथ गणेश के माता-पिता और भाई का भी शव फंदे से लटका हुआ पाया गया है, जिससे सनसनी फैल गई है. पुलिस को गणेश की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर इसे सुसाइड केस माना जा रहा है. 

बंधे थे माता-पिता और भाई के हाथ 
घटना महाराष्ट्र में नागपुर के मोवाड़ गांव के वार्ड नंबर 5 की है.  आरोपी गणेश की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिस आधार पर प्रथम दृष्टया इस मामले को सुसाइड बताया जा रहा है. वहीं, हैरान की बात ये है कि गणेश पचौरी के पिता विजय पचौरी, मां माला पचौरी और छोटा भाई दीपक पचौरी के हाथ बंधे हुए मिले हैं, जबकि आरोपी गणेश पचौरी के हाथ खुले हुए थे. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

फंदे में मिले शव 
नागपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश धूमाल ने बताया कि चारों के शव फंदे से लटके मिले हैं. माता-पिता और भाई के हाथ बंधे मिले और गणेश पचौरी के हाथ खुले थे. प्रथम दृष्टया ये सुसाइड केस लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- 11 या 12 अक्टूबर कब मनाया जाएगा दशहरा? जानें विजयादशमी की सही तारीख और इसका धार्मिक महत्व

छिंदवाड़ा जेल से जमानत पर आया था
पुलिस अधीक्षक गणेश धूमाल ने बताया कि पांढुर्णा में संचालित मातृ सेवा इंडिया नीति लिमिटेड के संचालक गणेश पचौरी सहित अन्य तीन संस्था के कर्मचारियों पर 17 लाख की धोखाधड़ी के मामले में 14 फरवरी 2024 को धारा 420 ओर 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया था. पांढुर्णा थाने में आरोपी गणेश पचौरी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बाद उसे छिंदवाड़ा जेल भेजा गया था. कुछ दिन पहले वह जमानत पर बाहर आया था और तब से वह अपने गांव महाराष्ट्र के मोवाड में रह रहा था.

इनपुट-  रूपेश कुमार की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें-   नाश्ते के लिए 10 मिनट में बनाएं टेस्टी उत्तपम, जानें रेसिपी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news