सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, शनिवार को ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी.
इसके बावजूद शनिवार की शाम पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए मूसेवाला से 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी.
एक दिन पहले पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला अपने गांव से कार में अपने दोस्तों के साथ पास के गांव में जा रहे थे, जब उन पर गोलियां चलाई गईं. उनकी हत्या क्यों की गई और इसके पीछे कौन थे, इसका अभी पता नहीं लग सका है. शूटर्स की पहचान की कोशिश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश भी जारी है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है.
इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था
मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. नवजोत सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक 'अंतरराष्ट्रीय हस्ती' बताया था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि, 'सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं.' चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा था कि 'मूसेवाला अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता.'
गांव की मुखिया हैं मूसेवाला की मां
बता दें कि मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था और वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे. उनकी मां गांव की मुखिया हैं. गायक को इससे पहले अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.
वहीं, पूर्ववर्ती अमरिंदर सरकार में सिद्धू मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था. इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान फायरिंग रेंज में एके-47 से फायरिंग करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक अन्य मामले में उन्हें बुक किया गया था.
Koo App
Shocked to learn about the killing of young Punjabi singer Sidhu Moosewala. My sympathies with his family & friends. Those responsible must be arrested without delay. This exhibits an abject breakdown of law & order in Punjab. This is an extremely sombre and critical hour, requiring all of us to exercise restraint and statesmanship. On his part, CM must reflect deeply why Punjab under him has drifted into anarchy with total breakdown of law & order.
- Sukhbir Singh Badal (@sukhbir_singh_badal) 29 May 2022
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें- Anek BO Collection Day 2: आयुष्मान खुराना की 'अनेक' ने 'भूल भुलैया 2' के आगे टेके घुटने, दूसरे दिन भी नहीं हुई कमाई