67th Filmfare Awards: `शेरशाह` बेस्ट फिल्म तो कृति सेनन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, जानिए किसे मिला बेस्ट एक्टर का खिताब
67th Filmfare Awards: में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं फिल्मों का बोलबाला रहा. इस साल सिद्धार्थ ओर कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सबके फेवरेट एक्टर को दिया गया.
नई दिल्ली: 67th Filmfare Awards: मुंबई के जियो सेंटर में मंगलवार को 67 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. ये अवॉर्ड बॉलीवुड के सबसे खास अवॉर्ड्स में शूमार हैं. इसमें अलग-अलग कैटेगरी में फिल्मों, एक्टर, डायरेक्टर और म्यूजिशियन को अवॉर्ड दिए जाते हैं. उनके काम की सराहना की जाती है. देर रात तक चले इस इवेंट को रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने होस्ट किया. इस बार नॉमिनेशंस में फिल्म 'शेरशाह' और 'सरदार उधम सिंह' का बोलबाला रहा.
बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस
67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं फिल्में छाई रहीं. इस साल सिद्धार्थ ओर कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड कपिल देव को स्क्रीन पर दर्शाने वाले रणवीर सिंह को '83' के लिए मिला. कृति सेनन को 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
बेस्ट डायरेक्टर- विष्णु वर्धन 'शेरशाह'
बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल- रणवीर सिंह '83'
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल- कृति सेनन 'मिमी'
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- शूजित सरकार 'सरदार उधम'
बेस्ट एक्टर- क्रिटिक- विक्की कौशल (सरदार उधम)
बेस्ट एक्ट्रेस- क्रिटिक- विद्या बालन (शेरनी)
बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल- साईं तम्हनकर (मिमी)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- बी प्राक (मन भरया शेरशाह)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- असीस कौर (रातां लम्बिया- शेरशाह)
बेस्ट लिरिक्स- कौसर मुनीर (लहरा दो- 83)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- सुभाष घई
बेस्ट स्टोरी- अभिषेक कपूर, सुप्रतिक सेन, तुशार परांजपे (चंडीगढ़ करे आशिकी)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- शुभेंदु भट्टाचार्य, रितेश (सरदार उधम)
बेस्ट डायलॉग- वरुण ग्रोवर, दिबाकर बनर्जी (संदीप और पिंकी फरार)
बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल- एहान भट्ट (99 सॉन्ग्स)
बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- सीमा पाहवा (रामप्रसाद की तेरहवीं)
बेस्ट साउंड डिजाइन- दीपांकर चाकी (सरदार उधम)
बेस्ट एडिटिंग- ए श्रीकर प्रसाद (शेरशाह)
बेस्ट एक्शन- स्टीफन रिकटर, सुनील रोड्रिग्स (शेरशाह)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- शांतनु मोइत्रा (सरदार उधम)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- वीरा कपूर (शेरशाह)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- अविक मुखोपाध्याय (सरदार उधम)
बेस्ट कोरियोग्राफी- विजय गांगुली - चकाचक (अतरंगी रे)
बेस्ट वीएफएक्स- 'सरदार उधम'
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- मानसी ध्रुव मेहता, डिमित्री मैलिच (सरदार उधम)
यह पहली बार है कि किसी महिला गीतकार को सर्वश्रेष्ठ गीत का फिल्मफेयर दिया गया है. बता दें की बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए शरवरी वाघ को चुना गया और मेल में एहान भट को. फिल्मफेयर की ट्विटर अकाउंट में ऐसे सारे प्यारे मोमेंट्स को आप देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: जब गणपति बप्पा पर भी चढ़ा बॉलीवुड का रंग, 'बाजीराव' से लेकर 'बाहुबली' तक का लिया अवतार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.