नई दिल्ली: Alia Bhatt: हाल ही में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की विनर लिस्ट की घोषणा की गई. इस लिस्ट में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए दिया गया. वहीं, 'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजे गए. अवॉर्ड की घोषणा के बाद से ही तीनों एक्टर फूले नहीं समा रहे हैं. इसी बीच आलिया ने खास अंदाज में अल्लू को बधाई दी और खुद को उनका फैन बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्लू अर्जुन ने किया ट्वीट


अल्लू अर्जुन ने नेशनल अवॉर्ड विनर्स को बधाई देते हुए एक ट्वीट साझा किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'बधाई प्रिय आलिया भट्ट, मैं आपको यह पुरस्कार जीतते हुए देखने का बेट कर रहा था. आपकी जीत के लिए मैं बहुत खुश हूं...गंगूबाई काठियावाड़ी, और मिमी के रूप में अद्भुत प्रदर्शन के लिए प्रिय कृति सेनन को हार्दिक बधाई. आप हकदार हैं इसकी. आपके लिए शुभकामनाएं प्रिय.'


आलिया भट्टने दिया रिप्लाई


आलिया भट्ट भी कहा पीछे रहने वाली थी. उन्होंने मौके पर चौंका मारते हुए अपने जवाब से हिंदी दर्शक ही नहीं बल्की साउथ दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया . उन्होंने खुदको एक्टर की सबसे बड़ी फैन बताया. आलिया ने लिखा,



'तुम्हें भी बधाई हो प्रिय पुष्पा. इतना शानदार प्रदर्शन. आपकी सबसे बड़ी फैन.' अल्लू अर्जुन ने एक्ट्रेस के ट्वीट पर हंसी वाला इमोजी शेयर किया और लिखा, 'धन्यवाद... आपको आगे भी पुरस्कारों के साथ देखने का इंतजार है. '


कृति सेनन ने कहा थैंक्यू


कृति सेनन ने भी अल्लू अर्जुन को थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा कि वह उनकी फैन हैं. कृति ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि, 'धन्यवाद अल्लू! आपको भी बहुत-बहुत बधाई!! मैं आपकी फैन हूं, और आप पुष्पा के रूप में आश्चर्यजनक रूप से अद्भुत थे!! इसलिए आप इसके हकदार हैं.' अल्लू ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद मेरे प्रिय. '


इसे भी पढ़ें: Salman Khan 35 Years: सलमान खान के फिल्मी करियर ने 35 साल पूरे किए, इस खास अंदाज में एक्टर ने मनाया जश्न


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.