`गुम है किसी के प्यार मे` फेम ऐश्वर्या शर्मा ने लिया 5 साल का ब्रेक, जानिए वजह
`गुम है किसी के प्यार मे` फेम ऐश्वर्या शर्मा शो में पाखी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि पांच साल के लीप (ब्रेक) के बाद उनकी भूमिका अब शो में और अधिक पॉजिटिव हो गई है.
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'गुम है किसी के प्यार मे' फेम ऐश्वर्या शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. वह अक्सर किसी न किसी कारण खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. ऐश्वर्या बहुत कम वक्त में अपने बेहतरीन अभिनय से तमाम लोगों का दिल चुकी हैं. इसी बीच ऐश्वर्या से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, 'गुम है किसी के प्यार मे' फेम ऐश्वर्या शर्मा ने 5 साल का ब्रेक लिया है.
ऐश्वर्या शर्मा ने लिया 5 साल का ब्रेक
ऐश्वर्या शर्मा 'गुम है किसी के प्यार मे' शो में पाखी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि पांच साल के लीप (ब्रेक) के बाद उनकी भूमिका अब शो में और अधिक पॉजिटिव हो गई है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या मे कहा कि, 'मैं सच में इसके बारे में उत्साहित हूं. सबसे पहले, मैं अब की तुलना में बहुत अलग तरीके से पाखी की भूमिका निभा रही थी और यह एक बिल्कुल नया अनुभव है. अब मुझे उसे सकारात्मक रूप से दिखाना है'.
जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
शो की शुरूआत में ऐश्वर्या को पॉजिटिव रोशनी में दिखाया गया था. बाद में वह विराट (नील भट्ट) और साई (आयशा सिंह) के बीच दरार पैदा करने के लिए हर संभव कोशिश करती नजर आईं. वह उनके लिए सरोगेट मदर भी बनीं. हालांकि स्थिति बदल गई और साईं ने खुद एक बच्चे को जन्म दिया.
'गुम हैं किसी के प्यार में' आने वाला है 8 सालों का लीप
बाद में साई ने एक बच्ची को जन्म दिया और सिंगल मदर के रूप में उसकी देखभाल करने लगी. पांच साल के लीप में विराट और पाखी को शादीशुदा दिखाया गया है. बता दें कि यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.
ये भी पढे़ं- आधी रात को दोस्तों संग मस्ती करने निकलीं नुसरत भरूचा, रेड ड्रेस में दिखा सिजलिंग अंदाज