नई दिल्ली: Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: स्टारप्लस का शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' ने अपने पेचीदा और खूबसूरत कहानी के साथ ईमानदार दर्शक वर्ग प्राप्त किया है.  शो के ट्विस्ट और टर्न ने दर्शकों के लिए हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ उनकी टेलीविजन स्क्रीन से जुड़े रहने में मदद करता है. कहानी सई और विराट आधारित है.  निर्माताओं ने शो के लिए एक दिलचस्प प्रोमो जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया प्रोमो हुआ रिलीज


इस प्रोमो वीडियो में आप देखंगे कि सई और विराट एक-दूजे के साथ आ जाएंगे. विराट ट्रांसफर लेकर जाने लगेगा, लेकिन सई उसे रोकने एयरपोर्ट जाएगी. सई और विराट एक-दूसरे से मिलते ही अपने प्यार का इजहार करेंगे और आगे की जिंदगी साथ बिताने का फैसला करेंगे. विराट सई से वादा करता है कि वह अपने प्यार को ही फर्ज मानेगा. हालांकि बाद में  सई और विराट की प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाएगी.


फैंस को लगा झटका


'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो वीडियो से फैंस खुश नहीं नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'मेकर्स ने कर दी घटिया हरकत, मतलब सई और विराट को मिलाया, लेकिन सथ में थोड़ी देर रहने भी नहीं दिया. अब तो मैं ये शो कभी नहीं देखूंगी.'



दूसरे यूजर ने लिखा, 'दोनों की मौत हो गई. 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस सई और विराट को साथ देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.


आयशा ने दिल की बात


स्टारप्लस के 'गुम हैं किसी के प्यार में' की आयशा सिंह कहती हैं,'आखिरकार, वह पल आ ही गया, जिसका प्रशंसक काफी समय से #Sairat के मिलन का इंतजार कर रहे थे. दर्शकों की इच्छा सई और विराट के पुनर्मिलन के साथ पूरी हो गई है, जो सबसे बड़ी खुशी है. लेकिन क्या यह हमेशा खुशी से रहेगा ? यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे शो में  क्या नया मोड़ आता है. सई और विराट के प्यार के साथ-साथ हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए तैयार हो जाइए.'


इसे भी पढ़ें:  धार्मिक फिल्म में बोल्ड सीन देने के बाद शशि कपूर की बढ़ गई थी मुश्किलें, कोर्ट तक जा पहुंचा था मामल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप