Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: क्या अपना सपना साकार कर पाएगी सावी? शो में आएगा नया ट्वीस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: `गुम है किसी के प्यार में` को लीप के बाद भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने वाला है. शो में लगातार दिखाए जा रहे ट्वीस्ट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.
नई दिल्ली: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19th July Episode Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपने दिलचस्प और मजेदार प्लॉट के साथ एक लॉयल फैन फॉलोइंग हासिल की है. शो में दिखाए गए ट्विस्ट एंड टर्न्स और हाई ऑक्टेन ड्रामा ने हमेशा दर्शकों को उनकी टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखा है. अब शो में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह मुख्य किरदारों में हैं.
सावी को किया जा रहा है शादी के लिए मजबूर
इन दिनों शो का नया ट्रैक ईशान, सावी और रीवा के इर्द-गिर्द घूम रहा है. निर्माताओं ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि यह सावी को उसके माता-पिता, सई और विराट की याद दिलाता है, जब वह देखती है कि कैसे उसे शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और वह IAS अधिकारी बनने के अपने अपने को छोड़ रही है.
अपना शादी से भागेगी सावी
इसके बाद सावी ने अपनी शादी से भागने का फैसला किया. वहीं, उसकी दादी ने उसे शादी के बजाय अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की सलाह दी. IAS अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए वह ईशान से मिलने और एडमिशन रिक्वेस्ट करने के लिए भोसले इंस्टीट्यूट जाती है.
भोसले इंस्टीट्यूट में एंट्री करेगी सावी
वहीं, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने परिवार से दूर जाने के फैसले के कारण ईशान ने उसे अंदर नहीं जाने दिया. सावी फिर ईशान को एक चुनौती देती है और दावा करती है कि वह किसी भी तरह से भोसले इंस्टीट्यूट में एंट्री करेगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में कहानी कैसे सामने आती है.
अपने सपनों को प्राथमिकता देती है सावी
अब शो में सावी की भूमिका निभाने वाली भाविका शर्मा ने कहा, 'सावी एक मजबूत इरादों वाली लड़की है जो शादी से ज्यादा अपने सपनों और जुनून को प्राथमिकता देती है.
सावी ने IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा करने के लिए खुद के लिए एक स्टैंड लिया है. मैं सावी के किरदार को महसूस करती हूं कि वह अपने सपनों को लेकर कितनी जुनूनी है. वह अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने से कभी नहीं हिचकिचाती.'
क्या सपने पूरा कर पाएगी सावी?
भाविका ने आगे कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मैं उसकी उस क्वालिटी से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं. सावी की दादी उसके लिए सहारा रही हैं और उसे अपनी आकांक्षाओं को हासिल करने के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, लेकिन हर कहानी की तरह इसमें भी एक ट्विस्ट है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है और क्या सावी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए ईशान का साथ मिलता है.'
हाल ही में आया 20 साल की लीप
बता दें कि कुछ समय पहले ही शो में 20 साल की लीप आया है. अब शो में दिखाई जा रही नई कहानी को भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाने लगा है. गौरतलब है कि 'गुम हैं किसी के प्यार में' का निर्माण राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन ने किया है. यह शो रात 8 बजे सोमवार से रविवार तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Ajmer 92 Trailer: 250 गैंगरेप, अजमेर और झकझोर कर रख देने वाली वो सच्ची कहानी