नई दिल्ली: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 July Episode Spoiler: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के लीड रोल वाला स्टार प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शो में दिखाए जा रहे ट्रैक में हर दिन कई ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. खैर, अब शो की कहानी आखिरकार उस ट्रैक पर पहुंचती नजर आ रही है जिसका लंबे वक्त से दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, यानी ईशान और सवि का ट्रैक.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवि को अपने केबिन में देखेगा ईशान


अब तक हमने देखा कि सवि भोसले कॉलेज पहुंचने में लेट हो जाती है, लेकिन शांतनु के कहने पर उसे इंस्टीट्यूट में ही एंट्री मिल जाती है.



ऐसे में वह रात ईशान के केबिन में बिताती है, लेकिन सुबह सवि के केबिन से निकलने से पहले ही ईशान आ जाता है और उसे देख लेता है और गुस्से से लाल हो जाता है.


अपने कर्मचारी पर भड़केगा ईशान


अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सवि को इजाजत के बिना इंस्टीट्यूट में एंट्री देने पर ईशान अपने कर्मचारी शुक्ला जी और सिक्योरिटी गार्ड पर बहुत नाराज होता है.



इसके बाद वह सवि को भी खूब खरी-खोटी सुनाता है. हालांकि, जब उसे पता चलता है कि सवि को इंस्टीट्यूट में उसके पिता शांतनु के कहने पर एंट्री दी गई है तो वह हैरान रह जाता है, लेकिन ईशान का गुस्सा शांत नहीं होता.


ईशान के सामने आएगा ईशा का नाम


ईशान, सवि से पूछता है कि उसे शांतनु ने ही भेजा है या वो किसी और की सिफारिश से यहां पहुंची है. ऐसे में सवि अपनी टीचर ईशा का नाम लेते-लेते खुद को रोक लेगी और उसे बताएगी कि वो अपनी टीचर के कहने पर यहां आई है. सवि के इतना कहते ही ईशान समझ जाएगा कि वो ईशा की सिफारिश पर यहां आई है. इसके बाद ईशान का गुस्सा और भड़क जाएगा और गुस्से में अपने केबिन में चला जाएगा.


सवि पर भड़केगा भाई


'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि सवि के जाने के बाद भवानी, विनायक के पास बैठकर अपनी दुखड़ा रोएगी. ऐसे में विनायक भी उसे शांत कराने की बजाय आग में घी डालने का काम करेगा, कहेगा कि सवि 10 लाख के गहने भी चुराकर ले गई है और आराम से पुणे में रह सकती है. विनायक की बात सुनकर अश्विनी गुस्से में उससे पर चिल्ला पड़ेगी और उसकी खूब फटकार लगाएगी.


पिता से नाराज होगा ईशान


आगे देखा जाएगा कि ईशान इस बात से बहुत खफा है कि शांतनु आज भी ईशा से बात कर रहा है. ऐसा में वह शांतनु को कॉल कर उसे खूब बुरा-भला सुनाएगा. अब इस ट्रैक को देखकर कह सकते हैं कि शो में लगातार कई ट्वीस्ट देखने को मिलने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- OMG 2 Song: माथे पर भस्म लगाए तांडव करते दिखे अक्षय कुमार, शिव भक्ति में लीन कर देगा 'हर-हर महादेव'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.