GHKKPM Upcoming Twist: सवि की सच्चाई से रीवा के उड़ेंगे होश, पाटिल की साजिश होगी नाकाम
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 June Spoiler: आज की कहानी में दिखाया जाएगा कि पाटिल आखिरकार ईशान को गिरफ्तार कर लेगा. हालांकि, इस दौरान सवि सबको बता देगी कि वो पूरी रात उसके साथ था.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 June Spoiler: 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक हमने देखा कि ईशान शराब के नशे में सवि से मिलने उसके घर जाता है. इस दौरान उसे भोसले कॉलेज के बाहर एक लड़की उससे स्कॉलरशिप से एडमिशन मांगती है. नशे में ईशान उसे एडमिशन देने के लिए तैयार हो जाएगा और देर रात होने के कारण उसे अपने केबिन में रुकने के लिए कहेगा. वहीं, अगले दिन उसे पता चलता है कि उसी लड़की ने ईशान पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया है. अब आज का एपिसोड और दिलचस्प होने वाला है.
ईशान को गिरफ्तार करेगा पाटिल
7 जून 2024, शुक्रवार के एपिसोड में की शुरुआत होगी भंवर पाटिल से, जो कॉलेज में ईशान को गिरफ्तार करने के लिए आया है. यशवंत, निशिकांत, रीवा और चिन्मय इस दौरान उसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे. निशिकांत कमिश्नर तक को मदद के लिए कॉल करेगा, लेकिन कमिश्नर कहेंगे कि वो इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर सकता. वहीं, पाटिल उन्हें अरेस्ट वॉरेंट दिखाएगा और ईशान को ले जाएगा.
सवि कराएगी ईशान की बेल
पाटिल, ईशान को जेल में डाल देगा. रीवा पुलिस स्टेशन आकर कहेगी कि उसके पापा ने बड़े वकील को यह केस दिया है. हालांकि, पाटिल कहेगा कि इस मामले में आसानी से बेल नहीं मिलती. तभी पुलिस स्टेशन में यशवंत, निशिकांत, चिन्मय और सवि पहुंच जाएंगे. वह पाटिल को ईशान के बेल के पेपर्स देंगे, जिसे देख पाटिल चौंक जाएगा. वह सोचेगा यशवंत ने बड़ा वकील हायर किया है, लेकिन सवि उसे बताएगी कि उसने जज के सामने सिर्फ सच बोला.
सवि का सच उड़ाएगा होश
सवि बताएगी कि कल पूरी रात उसके साथ था. पाटिल कहेगा कि वो उसे बचाने के लिए झूठ क्यों बोल रही है. हालांकि, सवि अपनी बात पर अड़ी रहेगी. ईशान को बेल पर रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन सवि की सच्चाई सुनने के बाद रीवा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ईशान सवि से मिलेगा और उससे कहेगा कि उसने अपनी इज्जत क्यों दांव पर लगा दी. सवि कहेगी कि उसे अपनी चिंता नहीं है.
यशवंत जड़ेगा ईशान को थप्पड़
इसके बाद ईशान घर पहुंचेगा तो रीवा उस पर सवालों की बरसात कर देगी, वह ईशान से पूछेगी कि क्या वो सवि से प्यार करता है. ऐसे में अक्का साहिब डरेगी कि कहीं वो रीवा को सच न बता दे. हालांकि, ईशान कुछ बोलता इससे पहले ही राव साहेब गुस्से में उसके गाल पर थप्पड़ जड़ देंगे. फिर ईशान रीवा से बात करने की कोशिश करेगा, लेकिन रीवा उसे रोक देगी और कुछ नहीं सुनेगा. ऐसे में ईशान चला जाएगा.
सवि लगाएगी क्लास
उधर, सवि अपनी चाय की दुकान पर लौटेगी तो देखेगी कि कॉलेज के कुछ लड़कों ने दीवारों पर कार्टून बनाकर ईशान के कैरेक्टर का मजाक उड़ाया है. वहीं, 2 कॉन्सटेबल भी वहां आएंगे और ईशान पर भद्दे कमेंट्स करने लगेंगे. ऐसे में सवि उन पुलिसवालों और कॉलेज के लड़कों की जमकर क्लास लगा देगी.
रीवा को भड़काएगी अक्का साहिब
दूसरी ओर अक्का साहिब रीवा को दिलासा देते हुए उसे सवि के खिलाफ भड़काएंगी. वह कहेगी कि लोगों की मदद करना ईशान का व्यवहार है. सवि जानबूझकर उसे मदद के बहाने बुलाती है. ऐसे में वह रीवा से वादा करने के लिए कहेगी कि वो ईशान को सवि से बिल्कुल दूर कर देगी.
ये भी पढ़ें- Jhanak 7 June Spoiler: झनक की शादी कैंसिल करवाएगा अनिरुद्ध, अर्शी को लगेगा झटका