Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: चव्हाण परिवार के सामने आएगा सई का सच, अपने बाबा का सच जानेगी सावी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: टीवी सीरियल `गुम हैं किसी के प्यार में` आने वाला है तूफान, जो हर किसी जिंदगी को एक बार फिर से बदलकर रख देगा. वहीं एक फिर पाखी की बसी बसाई दुनिया उजड़ती दिखाई देगी.
नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों लाइम लाइट में छाया हुआ है. आयशा सिंह (Ayesha Singh), ऐश्वर्या शर्मा (aishwarya sharma) और नील भट्ट (neel bhatt) स्टारर शो की टीआरपी में जबदस्त उछाल देखने को मिला है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे विराट अपने बेटे विनायक को साथ घर वापस आ जाता है. वहीं दूसरी तरफ विनायक के जाने से सावी बेहद नाराज है, और खूब रोती है.
गणपति बप्पा का होगा आगमन
स्टार प्लस के इश शो में गणेश उत्सव की धूम दिखाई जाने लगी है. सई और विराट अपने-अपने घर में गणेश जी को ले आए है. जहां विराट पाखी और विनायक के साथ पूजा करता है.
वहीं सई सावी को गणपति बप्पा की सेवा करना सिखा रही है. इस बीच सई और सावी की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है.
सई सच विराट के सामने आएगा
कैंप से लौटने के बाद विनायक को सावी एक शिव की परिवारिक मूर्ती देती है. इसी बीच विनायक सई और सावी की एक तस्वीर भी अपने साथ घर ले आता है. जैसे ही वह अपने बैग से भगवान की फोटो निकालता है सई की फोटो जमीन पर गिर जाती है. लेकिन उस तस्वीर पर अब तक परिवार में से किसी भी सदस्य की नजर नहीं पड़ी है.
विराट को आएगी सई की याद
अश्विनी विराट को सई को भूलकर आगे बढ़ने के लिए कहती हैं, लेकिन वह उनकी एक नहीं सुनता है. दूसरी तरफ ऊषा ताई, सई से सावी को विराट के बारे में बताने के लिए कहती हैं, लेकिन वह जवाब देती है कि जिस शख्स की वजह से उसने अपना एक बच्चा खोया था, वह उसका साया भी अपने दूसरे बच्चे पर नहीं पड़ने देगी.
सई की ये बातें सावी सुन लेती है और उससे विराट के बारे में पूछने लगती है. जल्द ही सई सावी विराट और विनायक को सच पता लग जाएगा.
ये भी पढ़ें- Brahmastra: फिल्म को हिट कराने के लिए साउथ स्टार्स का सहारा ले रहे मेकर्स, राजमौली के बाद प्रमोशन में शामिल हुए जूनियर एनटीआर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.