Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि के लिए ईशा ने लिया सबको आड़े हाथ, ईशान को लगाएगी फटकार
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: `गुम है किसी के प्यार में` की कहानी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. शो में हर दिन कई ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. फिलहाल शो में सवि के भोसले इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने का ट्रैक दिखाया जा रहा है.
नई दिल्ली: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 5th August Spoiler: 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी इन दिनों भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के इर्द-गिर्द घूम रही हैं. शो में पिछले दिनों 20 साल का लीप आने के बाद अब कहानी सवि और ईशान पर आ गई है. शो में दिखाया जा रहा है कि सवि आईएएस का सपना आंखों में सजाए अपनी साड़ी के मंडप से भागकर पुणे पहुंच जाता है. यहा उसे ईशान के भोसले इंडस्टीट्यूड में एडमिशन लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
अब तक हमने देखा...
अब तक हमने शो में देखा कि भोसले कॉलेज में एंट्री करने से लेकर अब तक सवि और ईशान में तीखी बहस छिड़ी हुई है. लाख कोशिशों के बावजूद सवि को यहां एडमिशन नहीं मिल रहा. ऐसे में सवि एडमिशन लेने के लिए अब ईशान के पैरों में भी गिर जाती है, लेकिन तभी वहां राव साहब आएंगे और सवि पर बुरी तरह भड़क पड़ते हैं. इसके बाद वहां सवि का जीजा आता है और सबको बताता है कि अपनी बहन चूड़ियां चुराकर और शादी तोड़कर आई है.
ईशा सुनाएगी सबको खरी-खोटी
आने एपिसोड में हम देखेंगे कि सवि को रोता देख ईशा मैम उसे कहती है कि वह ईशान से सवाल करेगी कि क्यों टेस्ट देने के बाद भी उसे एडमिशन नहीं दिया जा रहा. इसके बाद ईशा राव साहब को तानाशाह कहते हुए सवाल करेगी कि क्या कॉलेज पैसों की इतनी परेशानी आ गई है, एक मिडिल क्लास लड़की को पैसों के कारण एडमिशन नहीं दिया जा रहा?
ईशान देगा ईशा को जवाब
ईशा की बातें सुनकर ईशान भी जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाता. वह अपनी मां ईशा पर भड़कते हुए कहता है, 'आपकी स्टूडेंट को एडमिशन इसलिए नहीं दिया जा रहा क्योंकि फीस की डैड लाइन सुबह 11 बजे थी, जो खत्म हो चुकी है. इसके अलावा आपकी स्टूडेंट अपनी शादी से भागकर और अपनी ताई चूड़िया चोरी करके आई है.' ईशा पूछती है कि अगर कॉलेज का टाइम 5 बजे तक का है तो फीस 11 बजे तक डैड लाइन क्यों रखी गई है?
शांतनु, ईशा को बताएगा ईशान के साखरपुरा टूटने की बात
एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि शांतनु बाद में ईशा से मिलता है. वह ईशा तो बताएगा कि ईशान का साखरपुरा टूट गया है और जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली थी वो उसे छोड़कर विदेश चली गई है. इसके बाद से ईशान काफी परेशान हो गया है. ईशान, ईशा से कहेगा अगर तुम आज उसके साथ रहती तो शायद उसे इतने दर्द से न गुजरना पड़ता.
ये भी पढ़ें- VIDEO: सलमान खान ने अरबाज की बर्थडे पार्टी में पहनी ऐसी पैंट, लोग उड़ाने लगे मजाक