नई दिल्ली: Priyanka Chopra Bollywood Rejection: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फिल्मों में अपना डंका बजा रही हैं. कुछ साल पहले एक्ट्रेस भारत छोड़कर हमेशा के लिए अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं और हॉलीवुड फिल्में और सीरीज में अपनी अलग छाप छोड़ने की कोशिश कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा है, जब उनको फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका चोपड़ा ने झेली इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स?


प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बीजी चल रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस रीड द रूम पॉडकास्ट में नजर आईं जहां उन्होंने अपने करियर से जुड़े अच्छे और बुरे फेज के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि कई बार उनको फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था, क्योंकि किसी और की गर्लफ्रेंड को फिल्मों में कास्ट किया जाना था. उन्होंने ये भी कहा, 'यह बहुत कठिन होता था, जब आप किसी ऐसी जॉब में हों जहां आपकी पहचान ही सबकुछ है. चाहे कितने भी लोग आपकी फिल्म देखने आते हों, या फिर आपका डायरेक्टर आपकी परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोचता है, फिर यह सब सिर्फ सब्जेक्टिव रह जाता है.' 



मुश्किल था एक्ट्रेस के लिए रिजेक्शन झेलना


प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैंने कई कारणों से फिल्म इंडस्ट्री में रिजेक्शन झेला है. जैसे कि क्या मैं उस रोल के लिए सही नहीं थी, क्या मेरे साथ पक्षपात हुआ था, या फिर किसी और की गर्लफ्रेंड को उस फिल्म में कास्ट किया जाना था, ऐसे बहुत से कारण हैं. मैं इन सबको देखने के बाद बहुत समय पहले ही शांत हो गई थी. यह सब सच है. यह सभी कह सकते हैं कि मैं उससे बेहतर हूं, मैं कॉन्फिजडेन्ट हूं. पर रिजेक्शन को झेलना आसान नहीं होता.'


ये भी पढ़ें- ओटीटी रिलीज होते ही Laapataa Ladies के दीवाने हुए फेमस डायरेक्टर, बोले- 'उम्मीद से भी बेहतर है फिल्म'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़