गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच क्यों हुई थी लड़ाई, एक्टर ने बताया कारण
Govinda and Krushna Abhishek Fight: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और भांजे कृष्णा के बीच सालों से चली आ रही लड़ाई खत्म हो गई हैं. कपिल शर्मा के शो में गोविंदा के लड़ाई का कारण भी बताया है. आइए जानते हैं गोविंदा और कृष्णा के बीच मनमुटाव क्यों हुआ था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और कृष्णा के बीच सालों से लड़ाई चली रही थी आखिरकार वह खत्म हो गई. गोविंदा हाल ही में कपिल शर्मा शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए थे. शो में गोविंदा ने कृष्णा को गले लगाया. शो में गोविंदा ने बताया है कि किस वजह से दोनों के बीच अनबन थी.
क्या थी अनबन की वजह
दरअसल कृष्णा के एक जोक से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा नाराज थे. कृष्णा ने जोक शो में किया था. लेकिन लड़ाई जब ज्यादा बढ़ गई थी जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा और गोविंदा की पत्नी के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई हो गई.
कृष्णा ने मांगी माफी
गोविंदा ने कपिल के शो में इस मुद्दे बार बात की और कृष्णा ने बोला कि हां हां मैं भी मामी से प्यार करात हूं. अगर कोई गलत फीलिंग है तो मैं सॉरी बोलना चाहता हूं. आई लव यू सो मच इसके बाद कृष्णा ने बोला कि पहली बार मैं शो में बीच में ही अपना किरदार तोड़ हूं लेकिन मैं बोलना चाहता हूं कि यह मेरे लिए स्पेशल डे हैं. मेरा 7 साल का वनवास खत्म हो गया. मैं मामा के साथ स्टेज शेयर कर रहा हूं यह मेरा बेस्ट मोमेंट है.
गोविंदा का रिएक्शन
गोविंदा ने बोला कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरे घर में मेरी मां के बाद हम भाई-बहन बहुत ही लक्की थे कि मेरी बड़ी बहन थीं जो मां की तरह थी. कृष्णा उसी मां का बेटा है. मेरी तरफ से कोई वनवास नहीं था. ये बैड लक था जो ऊपर वाला करता है किसी के साथ गलत नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, एविक्शन से पहले ही सामने आया नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.