नई दिल्ली: Hansal Mehta: आए दिन सेलेब्स के साथ सफर के दौरान कोई न कोई घटना होती रहती है जिसका एक्सपीरियंस भी एक्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसी ही एक घटना फेमस डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ हुई है.  उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरलाइन्स की खराब हरकत के बारे में खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंसल मेहता के सामान के साथ हुई छेड़छाड़


जाने-माने डायरेक्टर हंसल मेहता ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह मुंबई से लंदन गए और इस दौरान उनके बैग में रखे सारे कपड़े खराब हो गए है. उनका आरोप है कि या तो उनके सूटकेस को खोला गया या फिर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है.



एक्स पर डायरेक्टर ने सुनाई पूरी घटना 


डायरेक्टर ने बताया कि उनके बैग में रखे सारे कपड़े खराब हो गए हैं. उनका आरोप है कि या तो उनके सूटकेस को खोला गया या फिर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. एक्स पर उन्होंने लिखा, 'हैलो एयर इंडिया. कल मेरी एआई 131 पर मुंबई से लंदन की उड़ान अच्छी थी. लेकिन जब बात एआई की आती है तो ऐसी चीजें हर बार कम समय के लिए ही होती है. मेरे सूटकेस को या तो खोला गया था या फिर उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी. मेरे सारे कपड़े खराब हो गए. कपड़ों पर एक चिपचिपा पीले रंग का गाढ़ा, कैमिकल लगा हुआ है. ऐसा लगता है कि वह कपड़े से नहीं निकल पाएगा. मैं अपने बैग में कोई भी खराब होने वाली चीज लेकर नहीं जा रहा था. बैग में केवल कपड़े थे.'


एयरलाइन्स ने मांगी हंसल मेहता से माफी 


हालांकि इस ट्वीट के बाद हंसल को हुई असुविधा पर एयर इंडिया ने अपना रिएक्शन दिया है. कंपनी ने हंसल की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय हंसल मेहता, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारी जांच के लिए आपकी यह प्रतिक्रिया अहम है. कृपया, हमें इस मामले की जांच के लिए थोड़ा समय दीजिए. आपके धैर्य और समझदारी के लिए धन्यवाद.'


ये भी पढ़ें- Maidaan Day 3 Collection: बिजनेस के मैदान में अजय देवगन की फिल्म बढ़ा रही रफ्तार, इतना है तीसरे दिन का आकड़ा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.