नई दिल्ली:Sooryavansham: अमिताभ बच्चन सौंदर्या स्टारर 'सूर्यवंशम' आज अपनी जुबली एनिवर्सरी यानी रिलीज की 25वीं सालगिरह मना रही है. बिग बी की इस फिल्म पर अब तक सबसे ज्यादा मीम्स बन चुके हैं, वहीं सेट मैक्स पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्म है ये. पिता ठाकुर भानु प्रताप और बेटा हीरा ठाकुर के रिश्ते के ईर्द गिर्द घूमती कहानी आज भी लोगों को खूब पसंद आती है. इस खास मौके पर चलिए फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- 'सूर्यवंशम' में दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या नजर आईं थी. इन दोनों के रेखा ने अपनी आवाज दी थी.


2- सूर्यवंशम फिल्म तमिल फिल्म की हिन्दी रीमेक है, इसके बाद इसी कहानी पर 1997 से लेकर 2000 तक चार फिल्मों का निर्माण किया गया. 


3- फिल्म में कपल के रूप में दिखे राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम रियल लाइफ कपल हैं.


4- बंगाल में यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. कोलकाता के मेट्रो सिनेमा में इस फिल्म ने 100 दिन पूरे किए थे.


5- फिल्म रिलीज के दिन ही मैक्स टीवी चैनल को लॉन्च किया गया था.


6- चैनल ने इस फिल्म के 100 बार राइट्स खरीदे थे. इसी वजह से यह बार-बार टेलीकास्ट होती थी.


7- इसकी शूटिंग गुजरात, हैदराबाद और पोलोन्नारुवा, कैन्डी श्रीलंका में रियल लोकेशन में हुई थी.


8- फिल्म में दिखाई गई हवेली आज भी गुजरात के पालनपुर में बना बलराम पैलेस हैं.


9- अमिताभ की इस फिल्म को स्लीपर हिट के खिताब से नवाजा गया है.


10- सबसे अहम बात पहले हीरा ठाकुर के रोल के लिए अभिषेक बच्चन को कास्ट किया जाना था, फिर बाद में दोनों रोल अमिताभ बच्चन ने ही निभाए थे.


ये भी पढ़ें- Aditya Chopra Birthday: जब रानी मुखर्जी के लिए घर छोड़कर होटल में रहने को मजबूर हो गए थे आदित्य चोपड़ा, दिलचस्प है प्रेम कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप