14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हिमांशी खुराना के पिता, जानिए किस मामले में हुए गिरफ्तार
हिमांशी खुराना के परिवार से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. दरअसल, एक्ट्रेस के पिता कुलदीप खुराना को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहती हैं. अब हिमांशी के परिवार से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के पिता कुलदीप खुराना को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें बीते सोमवार को पंजाब से अरेस्ट किया गया है. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. चलिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला.
मारपीट का लगा आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने हिमांशी के पिता कुलदीप खुराना के खिलाफ ने FIR दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि जिस समय वह गोराया में लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तब एक्ट्रेस के पिता ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक सरकारी कर्मचारी के साथ ड्यूटी पर मारपीट की.
5 महीनों से ढूंढ रही थी पुलिस
खबरों की मानें तो हिमांशी के पिता खिलाफ यह मामला करीब 5 महीनों पहले दर्ज कराया गया था. इसके बाद से ही पंजाब की पुलिस एक्ट्रेस के पिता की तलाश में थी, लेकिन अब सोमवार को एक टिप ऑफ मिलने के बाद पुलिस ने कुलदीप खुराना को लुधियाना में स्थित उनके घर से ही गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें फिल्लौर अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
हिमांशी का नहीं आया बयान
गौरतलब है कि हिमांशी खुराना अक्सर हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं, लेकिन पिता की गिरफ्तारी वाले केस में फिलहाल उनका कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, हिमांशी के चाहने वालों को बेसब्री से एक्ट्रेस की रिएक्शन का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की वो 5 रोमांटिक फिल्में, बीती यादों में खोने पर कर देंगी मजबूर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.