IC 814: The Kandahar Hijack: विजय वर्मा इन दिनों एक के बाद एक जबरदस्त प्रोजेक्ट्स के साथ खूब धमाल मचा रहे हैं. अब वह एक सच्ची घटना पर बनी सीरीज लेकर आ रहे हैं. 3 अगस्त, शनिवार को 'आईसी 814 द कंधार हाइजैक' का ऐलान किया गया है. इसी के साथ मेकर्स ने अपनी सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया है. इसमें 24 दिसंबर 1999 को नेपाल से उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट में हुए आतंकी हमले पर आधारित है. इस फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीरीज में दिखाई जाएगी ये सच्ची कहानी


अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस सीरीज को 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है. बता दें कि इस सीरीज में उस हादसे को दिखाया जाएगा जब IC- 814 में यात्रा कर रहे सभी लोगों को इसलिए अगवा कर लिया गया ताकि भारत से इन यात्रियों की जान के बदले तीन आतंकवादियों मुस्ताक अहमद जरगर, मसूद अजहर और अहमद ओमर सईद शेख को छुड़वाया जा सके. ये हाईजैक पूरे 7 दिनों तक चला और तीनों आतंकियों की रिहाई के साथ यह खत्म 


6 एपिसोड की है सीरीज


अब 1 मिनट 10 सेकंड के इस टीजर ने ही सीरीज के लिए उत्सुकता काफी बढ़ा दी है. इस सीरीज को अनुभव सिन्हा के साथ त्रिशांत श्रीवास्तव ने भी निर्देशित किया है. वहीं, इसकी कहानी भी दोनों ने मिलकर लिखी है. इस सीरीज को 6 एपिसोड्स में पेश किया जाने वाला है. 'आईसी 814' से यात्रियों को छुड़ाए जाने के इस ऑपरेशन में तत्कालीन राष्ट्रीय सलाहाकार अजीत डोवाल भी शामिल थे.


सीरीज में दिखेंगे ये कलाकार


गौरतलब है कि 'आईसी 814 द कंधार हाइजैक' विजय वर्मा के अलावा नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा, पंकज त्रिपाठी, अरविंद स्वामी, पत्रलेखा, कुमुद मिश्रा, अमृता पुरी, मनोज पाहवा और अनुपम त्रिपाठी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Sunil Grover Birthday Special: 'गुत्थी' बन लूटी महफिल, कभी सिर्फ 500 रुपये महीने की कमाई से मुंबई के पॉश इलाके में किया गुजारा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.